सीएम का ऐलान, खरीदी उपज के एक-एक पैसे का करेंगे भुगतान

CM declares, will pay every penny of purchased produce
 सीएम का ऐलान, खरीदी उपज के एक-एक पैसे का करेंगे भुगतान
 सीएम का ऐलान, खरीदी उपज के एक-एक पैसे का करेंगे भुगतान

दमोह उपचुनाव - बांसा तारखेड़ा में लगे पोस्टर, उड़द का भुगतान नहीं तो वोट नहीं
डिजिटल डेस्क बांसा तारखेड़ा (दमोह)।
जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर स्थित करीब 10 हजार की आबादी वाला उपनगरीय क्षेत्र बांसा तारखेड़ा गुरुवार को पचास से अधिक छोटे-बड़े बैनरों व असंख्य तख्तियों से पटा हुआ था। इन तख्तियों व बैनरों पर उड़द का भुगतान नहीं तो वोट नहीं की इबारत लिखी थी। यहां करीब 4,500 मतदाता हैं, जो इस बात से नाराज हैं कि उनसे 2018-19 के सत्र में जो उड़द खरीदी गई थी, उसका करीब तीन करोड़ रुपए का भुगतान यहां के किसानों को नहीं मिला है। जिला स्तर पर यह आंकड़ा 27 करोड़ 16 लाख रुपए का है और दो साल से भुगतान की बाट जोह रहे किसानों की संख्या करीब 14 हजार है।  
शिवराज के आते ही माहौल बदला 
मुख्यमंत्री के करीब सवा घंटे विलंब से बांसा तारखेड़ा पहुंचते ही माहौल बदल दिया। उन्होंने सभा में उपस्थित करीब 3 हजार लोगों से पूछा- उड़द की खरीदी किसने की थी। आवाज आती है कमलनाथ सरकार ने। शिवराज ने कहा, कमलनाथ सरकार ने उपज तो खरीद ली, लेकिन भुगतान की बारी आई तो पैसे की कमी का रोना रोने लगे। उन्होंने कहा, मामा के रहते तुम लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं। तीन करोड़ रुपए का भुगतान हो जाएगा। तीन करोड़ की बात मुख्यमंत्री के मुंह से निकलते ही जनसमुदाय ने कहा, मुख्यमंत्री जी, तीन नहीं 27 करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है। इस पर शिवराज ने कहा, तुम्हारा मामा खरीदी गई उपज के एक-एक पैसे का भुगतान कराएगा। 

Created On :   9 April 2021 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story