- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- रामटेक
- /
- अंबाला तालाब की सफाई कर दिया...
अंबाला तालाब की सफाई कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
डिजिटल डेस्क, रामटेक. अंबाला तीर्थक्षेत्र रामटेक में गंगा दशहरा दीप महोत्सव समापन के बाद शुक्रवार को सृृृृष्टि सौंदर्य परिवार के सदस्यों ने अंबाला तालाब, घाट परिसर की साफ-सफाई कर ‘पर्यावरण की सुरक्षा,हमारी जिम्मेदारी’ का संदेश दिया। गुरुवार को दीप महोत्सव पर भारतीय जनसेवा मंडल रामटेक के तत्वावधान में अंबाला तालाब में ज्योतिदीप प्रज्जवलन कर प्रवाहित, घाट पर पूजा-अर्चना, हवन, महाआरती व महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें भक्तों द्वारा पूजा साहित्य, दीये व अन्य सामग्री तालाब में विसर्जित की गई थी। जिसे देखते हुए सृृृष्टि सौंदर्य परिवार के सदस्यों ने दूसरे दिन स्वच्छता अभियान चलाया। सदस्यों द्वारा प्रत्येक रविवार और विशेष अवसर पर खिंडसी जलाशय, गढ़मंदिर, कालिदास स्मारक, मोक्षधाम सहित अन्य पर्यटनस्थल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जाता हैं। साइकिलिंग, पौधारोपण व संवर्धन किए जाने की जानकारी ऋषिकेश किंमतकर व अन्य सदस्यों ने दी।
वृद्धाश्रम में 32 बुजुर्गों को चष्मे वितरित
उधर सावनेर स्थित स्वामी विवेकानंद वृद्धाश्रम में लायंस क्लब की ओर से 32 बुजुर्गों को चष्मे वितरित किए गए। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर क्लब के विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा नेत्रजांच व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वृद्धाश्रम में सभी वरिष्ठों की नेत्र व स्वास्थ्य जांच की गई। कार्यक्रम में राजेन्द्रसिंह बागा, अवनीकांत वर्मा, संदीप जायसवाल, नीलम बागा, अनिता वर्मा, धनंजय थोम्बे आदि उपस्थित थे। डॉ. शिवम पुण्यानी एवं एड मनोज कुमार खंगारे ने क्लब द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। अतिथियों के हाथों वृद्धाश्रम परिसर में पौधरोपण भी किया गया। प्रस्तावना एड. अभिषेक मुलमुले ने रखी। संचालन किशोर सावल ने तथा आभार वात्सल्य बांगरे ने माना। सफलतार्थ प्रा.विलाश डोईफोडे, पीयूष जिजुवाड़िया, मिथलेश बालाखे, एड.प्रियंका मुलमुले और क्लब के अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।
Created On :   12 Jun 2022 3:59 PM IST