शहर के ज्यादातर पेट्रोल पंप में मुफ्त हवा सुविधा के दावे खोखले, वाहन चालक परेशान
डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर के ज्यादातर पेट्रोल पंप में उपभोक्ताओं को वाहन में मुफ्त की सुविधा नहीं मिल रही है। वाहन चालकों ने बताया कि एक ओर पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल पंप में पेट्रोल व डीजल लेने के लिए आने वाले वाहन चालकों को वाहन में मुफ्त हवा की सुविधा दिलाने का दावा करते हैं, दूसरी ओर शहर के पेट्रोल पंप संचालक इस सुविधा का लाभ देने में नए-नए बहाने बना रहे हैं।
कहीं मशीन खराब, कहीं जल्द सुविधा देने की बात
शहर में संचालित पेट्रोल पंप में मुफ्त हवा की सुविधा को लेकर स्थिति यह है कि ज्यादातर पेट्रोल पंप में मशीन खराब है। कई पंप में तो मशीन बीते कई महीने से चालू ही नहीं हुई। इसका नुकसान उपभोक्ताओं को आर्थिक रुप से हो रहा है। शहर में निजी दुकानों में ज्यादा पैसे देकर हवा प्रेशर चेक करवाना पड़ता है। इस बीच कई पेट्रोप पंप संचालक जल्द सुविधा बहाल करने की बात कह रहे हैं।
करवाएंगे जांच
पेट्रोल पंप में मुफ्त हवा की सुविधा नहीं मिलने मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि टीम भेजकर जांच करवाएंगे। सुविधा नहीं मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Created On :   31 Jan 2023 2:07 PM IST