नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक को कार्यालय में घुसकर पीटा

City Councils health inspector was beaten after entering the office
नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक को कार्यालय में घुसकर पीटा
भंडारा नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक को कार्यालय में घुसकर पीटा

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). तुमसर नगर परिषद में कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षक की कार्यालय में घुसकर दो युवकों ने मिलकर स्वास्थ्य निरीक्षक की लातघूसों से बुरी तरह पिटाई की। जिसमें स्वास्थ्य निरीक्षक मोहन दामोदर वासनिक(52) गंभीर रूप से घायल हाे गए। यह घटना सोमवार, 24 अप्रैल की सुबह 10 बजे घटी। इस घटना को लेकर तुमसर के कुंभारे नगर निवासी स्वास्थ्य निरीक्षक मोहन वासनिक द्वारा तुमसर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आजाद नगर निवासी यश चंद्रशेखर बघेले(27) तथा बाबू कैलाश शेंदुर्णीकर(19) के खिलाफ शासकीय कामों में बाधा डालने तथा जान से मारने की धमकी देने के चलते मामला दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार यश और बाबू इन दो युवकों ने नगर परिषद कार्यालय में घुसकर अपने पिता को सफाई कर्मचारी के काम पर नियुक्त करने के लिए स्वास्थ्य निरीक्षक वासनिक के साथ विवाद किया तथा स्वास्थ्य निरीक्षक को अश्लील गालिगलौज कर मारपीट शुरू की। इस बीच दोनों ने मोहन वासनिक की लातघुसों बुरी तरह पिटाई कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया। इस दौरान वहां मौजूद स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग के उपस्थित कर्मचारी दिलीप चौधरी, संजीव खोब्रागडे, सुनील राने, सुनील मोघरे व सिध्देश्वर जोगी ने बीचबचाव कर विवाद छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने वासनिक का शर्ट फाड़कर मौके से फरार हो गए। इस मामले में दर्ज शिकायत पर तुमसर थाने में उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 332, 294, 506 समेत 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक नीलेश ब्राम्हने के मार्गदर्शन में पीएसआई रूपेश कुंभारे कर रहे हैं।

आरोपी के पिता है नप में कार्यरत 

मोहन वासनिक, स्वास्थ्य निरीक्षक, न.प.तुमसर के मुताबिक आरोपी बाबू के पिता कैलाश शेंदुर्णीकर यह नगर परिषद में अस्थायी पध्दति से कार्यरत है। लेकिन बिना आवेदन के अनियमित सेवा देने की बात मुख्याधिकारी सिध्दार्थ मेश्राम को पता चलीं। इस लिए उन्हें सेवा से बाहर कर दिया गया। वरिष्ठों को पूछे बिना उन्हंे सेवा में नहीं ले सकते। इसका गुस्सा मन में रखकर आरोपियों ने कानून हाथ में लिया। 
 

Created On :   25 April 2023 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story