- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कचरा फेंकने वालों पर नगर परिषद...
कचरा फेंकने वालों पर नगर परिषद करेगी चालानी कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, अजयगढ़ । स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों में नगर परिषद अजयगढ़ का अमला पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। एक टीम दिल्ली से आकर सर्वे करेगी और शहरवासियों से सफाई का फीडबैक लेगी। नगर परिषद के साथ ही शहरवासियों का भी यह सफाई का इम्तहान है। स्वच्छता सर्वे में रैंकिंग सुधारने और नगर की सफाई को लेकर नगर परिषद के सीएमओ काफी संजीदा हैं। नगर के चौराहों सडक़ों एवं नालों की विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कचरा एक जगह एकत्रित हो रोजाना इस कचरे को सफाईकर्मी यहां से निकालकर ट्रंचिंग ग्राउण्ड ले जा रहे हैं। जानकारी अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर की सर्वे में रैंकिंग में सुधार हुआ था लेकिन सीएमओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रेंकिंग सुधारने और देश के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में बेहतर स्थान पाने के लिए निकाय की टीम मेहनत कर रही है। वहीं जो लोग इस प्रयास में बाधा बन रहे हैं एवं सडक़ एवं नालियों में कचडा या गंदगी फैला रहे हैं उनसे अपील की जाती है कि वो अपने कचरा को कचरा गाड़ी पर ही डालें एवं नगर को साफ -सुथरा तथा सुन्दर बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें। गत दिनों निकाय के अमले ने दुकानदारों के यहाँ प्रतिबन्धित पॉलिथिन रखे पाये जाने पर उन्हें समझाईश दी गई कि वो पॉलिथिन का उपयोग न करें साथ ही उन पर चालानी कार्रवाई की जाकर जुर्माना लगाकर वसूला गया।
नगर परिषद का नहीं शहर का सर्वे
नगर परिषद के सीएमओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण में 7500 अंक है। सर्विस लेवल इम्पूव्रमेण्ट के 3000 अंक सर्टिफिकेशन के 2250 अंक और फीडबैक के 2250 अंक हैं। श्री सिंह ने कहा कि यह नगर परिषद नहीं पूरे शहरवासियों की सफाई आदतों का सर्वे है। निकाय अमला पूरी ईमानदारी से कार्यरत है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वार्डो में नियमित सफाई बस स्टैण्ड एवं बाजारों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्थाए नाला एवं नालियों का गन्दा पानी सडक़ों में न जाए इसके लिए दल गठित किए गये है। नगर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को भी अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना चाहिए। 2250 अंक शहरवासियों के पास हैं यदि वह सकारात्मक जबाव दें और स्वच्छता ऐप का उपयोग करते हुए सही जानकारी भरेंगे तो यह अंक सर्वे में मिल सकते हैं। सांझा प्रयासों से ही शहर सुंदर और स्वच्छंद बन सकता है। लोगों को भी अपनी जिम्मेदारियां समझनी होंगी कई लोग सडक़ नाली और अन्य स्थानों पर कचरा फेंक देते है।ं जिससे शहर भी गंदा होता है। जबकि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए वाहन वार्डों में रोजाना जा रहे हैं। घरों का कचरा हमेशा गाड़ी में ही डालें। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग बाक्स में डालें। लोगों का सहयोग मिलेगा तभी रैंकिंग सुधरेगी। लोगों को स्वच्छता की अब आदत बनानी होगी। अन्यथा निकाय द्वारा चालानी कार्यवाही की जायेगी। उक्त स्वच्छता अभियान में निकाय का पूरा अमला लगा हुआ है।
Created On :   7 March 2022 11:19 AM IST