- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- उपयंत्री और अकाउंटेंट की कमी से...
उपयंत्री और अकाउंटेंट की कमी से जूझती नगर परिषद ककरहटी
डिजिटल डेस्क, ककहरटी । ककरहटी नगर परिषद में पिछले कई महीनों से स्थाई तौर पर न तो उपयंत्री है ना ही अकाउंटेंट है। जिसके चलते नगर परिषद को नाना तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। परिणामस्वरूप दोनों के बगैर नगर का विकास अवरुद्ध हो गया है। इस संबंध में जब भी अधिकारियों से चर्चा की जाती है तो उनका जवाब मिलता है कि देवेंद्रनगर में पदस्थ उपयंत्री को 2 दिनों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह से अकाउंटेंट का भी 2 दिन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि उपयंत्री मूलत: देवेंद्रनगर में पदस्थ हैं और अकाउंटेंट अमानगंज नगर परिषद में पदस्थ हैं।
इन हालातों में जो नगर के विकास के कार्य हैं पूर्णत ठप पड़े हैं। प्रशासन सबका साथ सबका विकास के सिद्धांतों के अनुरूप प्रत्येक शहरी क्षेत्र को विकास में करने के लिए 9 तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है लेकिन नगर परिषद ककरहटी में इनका कोई भी लाभ नगरवासियों को नहीं मिल रहा है। जब तक नगर परिषद ककरहटी में स्थाई तौर पर उपयंत्री एवं अकाउंटेंट की पदस्थापना नहीं की जाएगी तब तक ककरहटी नगर के विकास की कल्पना करना सपनों जैसी है। ककरहटी नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ श्री मिश्रा ने स्थाई तौर पर उपयंत्री और अकाउंटेंट पदस्थ करने के लिए जिला प्रशासन से लेकर मध्यप्रदेश शासन तक पत्र प्रेषित किए हैं लेकिन अभी तक उन पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है और ना ही स्थाई तौर पर उपयंत्री व अकाउंटेंट की व्यवस्था की गई है।
Created On :   3 March 2022 11:32 AM IST