प्रशासनिक पद रिक्त होने से नागरिकों की बढ़ी परेशानी

Citizens troubles increased due to vacant administrative posts
प्रशासनिक पद रिक्त होने से नागरिकों की बढ़ी परेशानी
दिक्कत प्रशासनिक पद रिक्त होने से नागरिकों की बढ़ी परेशानी

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। जिले की तेरह तहसीलों में से दस तहसील के लगभग 35 नायब तहसीलदार के पद विगत छह माह से रिक्त हैं। वास्तव में यह पद पदोन्नति के माध्यम से भरना आवश्यक होने के बावजूद शासन व्दारा उसे मंजूरी प्रदान नहीं की गई। बता दें कि, जिन्हे पदोन्नति मिली है, वह तहसीलदार पद का वेतन ले रहे हैं, किंतु कार्य क्लर्क का कर रहे हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी का पद भी विगत अक्टूबर से रिक्त है। इस पद पर कोई भी अधिकारी तबादले पर नहीं भेजे जाने से बुलढाणा तहसीलदार ही प्रभारी के रूप में पद संभाल रहे हैं। वर्तमान में कोरोना के निर्बंंध जारी होने से राजस्व व नपा प्रशासन पर निर्बंधों का अनुपालन होता है या नहीं, यह जांच का विषय है, किंतु पद रिक्त होने से यह कार्य कैसा होगा, एेसा सवाल उपस्थित हो रहा है।

जिले में बुलढाणा शहर समेत तेरह तहसील हैं। इसके साथ ही छह उपविभागीय अधिकारी कार्यालय है, इन सभी तहसीलों में नायब तहसीलदार के पद हैं, किंतु यह सभी पद रिक्त होने से तहसील के कई कार्यो में विलंब हो रहा है। नागरिकों को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर लेने के लिए काफी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। संजय गांधी, चुनाव विभाग, राजस्व विभाग ऐसे विभिन्न कार्य प्रलंबित रह रहे हैं। जो क्लर्क नायब तहसीलदार पद के दावेदार है, उनकी पदोन्नति के लिए नाम भेजे गए हैं। 35 क्लर्क अधिकार नहीं होने से किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते। जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, सॉलवंसी समेत विविध कार्य प्रलंबित रहने से नागरिकों में नाराजी है। रेत की अवैध यातायात व संग्रह पर कार्रवाई कौन करेगा, एेसा सवाल है।

रिक्त पदों में इनका समावेश 

उप विभागीय अधिकारी बुलढाणा 1, तहसील कार्यालय बुलढाणा 3, उपविभागीय अधिकारी सिंदखेड राजा 1, सिंदखेड राजा तहसील 4, उप विभागीय अधिकारी मेहकर 1, मेहकर तहसील कार्यालय 4, लोणार तहसील कार्यालय 3, तहसील कार्यालय खामगांव 2, तहसील कार्यालय शेगांव 3, तहसील जलगांव जामोद 3, नांदूरा तहसील 3, मलकापुर तहसील कार्यालय 3, मोताला तहसील कार्यालय के 3 पद रिक्त हैं। यह सभी पद अगस्त, सितंबर, अक्टूबर २०२०, फरवरी २०२१ से रिक्त हैं।

 

Created On :   13 Jan 2022 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story