काेराेना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं नागरिक, तहसीलदार ने किया आह्वान

Citizens should get vaccine to protect against Karena, Tehsildar called
काेराेना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं नागरिक, तहसीलदार ने किया आह्वान
भंडारा काेराेना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं नागरिक, तहसीलदार ने किया आह्वान

डिजिटल डेस्क, भंडारा। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण कोरोना नियमों का पालन करने की अपील किए जाने पर भी नागरिकों से सहयोग नहीं मिल रहा है। कोरोना से बचने मास्क लगाना जरूरी है। वहीं पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण का लाभ लेने का आह्वान तहसीलदार महेश शितोले ने किया है। लाखनी तहसील के पालांदुर में स्थानीय साप्ताहिक बाजार में मार्गदर्शन करते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संकट के चलते हुए कुछ लोग सरकार की सूचनाओं का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिससे जिले के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। घर-घर में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज दिखाई दे रहे हंै। हर बार सर्दी, खांसी बुखार होने का मतलब यह नहीं की कोरोना हुआ है। फिर भी जांच करवाना जरूरी है। नागरिक ग्रामीण अस्पताल एवं प्रथमिक आरोग्य केंद्र जाकर जांच करवाए। डॉक्टरों के सुझाव अनुसार इलाज करवायें। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए जांच कराना जरूरी है। पालांदुर साप्ताहिक बाजार से लेकर मुख्य मार्ग पर मास्क न लगाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की गई। प्रत्येक व्यक्ति पर 50 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कुछ लाेगों को मास्क का वितरण भी किया गया। जनजागरण के लिए बाजार चौक के साईं मंदिर के ध्वनियंत्रण का उपयोग कर नागरिकों से मास्क एवं टीकाकरण का उपयोग करने का आह्वान तहसीलदार शितोले, गटविकास अधिकारी डॉ. शेखर जाधव, मंडल अधिकारी राकेश पंधरे, तलाठी सुनील कासराले व पुलिस विभाग ने किया है। पालांदुर स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में कोरोना के संबंध में आर्टिफिशियल टेस्ट बंद होने के कारण मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी के संकट में जिला स्तर पर सभी वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्रामीण अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संपर्क में रहकर जरूरी सेवा-सुविधाओं की ओर ध्यान देना जरूरी है।        

Created On :   1 Feb 2022 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story