नागरिकों ने सब स्टेशन का एक फीडर किया बंद

Citizens closed a feeder of the sub-station
नागरिकों ने सब स्टेशन का एक फीडर किया बंद
साखरखेर्डा नागरिकों ने सब स्टेशन का एक फीडर किया बंद

डिजिटल डेस्क, साखरखेर्डा। विगत माह से ग्राम सवडद स्थित धारागिरी ट्रान्स्फॉर्मर किसी न किसी कारण से जल रहा है। इससे विगत पंद्रह दिनों से नागरिकों पर अंधेरे में रहने की नौबत आई है। इससे छात्रों को लालटेन में अध्ययन करना पड़ रहा है। साथ ही मच्छरों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। किंतु बार बार मांग करने पर भी विद्युत वितरण के कनिष्ठ अभियंता नया ट्रान्स्फॉर्मर लगाने की नागरिकों की मांग की ओर अनदेखी कर रहे है। इसी मनमानी से संतप्त होकर नागरिकों ने ३० जुलाई की रात लव्हाला सबस्टेशन पहुंचकर वहां का एक फीडर बंद किया। दरमियान थानेदार जितेंद्र आडोले को घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने सब स्टेशन पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता डोले तथा कार्यकारी अभियंता जायभाये से चर्चा कर तत्काल ट्रान्सफार्मर लगाने का आश्वासन नागरिकों को देने से संतप्त नागरिक शांत हुए। 

नया ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग

शिवाजी लहाने, सरपंच सवडद के मुताबिक नया ट्रान्स्फॉर्मर लगाने के लिए पचास हजार रूपये भरने के लिए ग्रामपंचायत तैयार है। किंतु कनिष्ठ अभियंता बिल लेने तैयार नहीं है। वह गांव का माहौल खराब कर रहे है। 

 

Created On :   1 Aug 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story