- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- अनूपपुर: शिक्षा विभाग का सिस्कों...
अनूपपुर: शिक्षा विभाग का सिस्कों वेबेक्स मासिक प्रशिक्षण सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अनूपपुर जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान भोपाल के निर्देषानुसार 10 अगस्त से 17 अगस्त तक समस्त विषयक शिक्षकों हेतु सिस्कों वेबेक्स में शैक्षिक प्रशिक्षण आयोजित किया जाना था। 10 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे से 01.00 तक अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें 42 शिक्षक उपस्थित हुये। दोपहर 01 बजे से 03 तक हिन्दी विषय का प्रशिक्षण आयोजित हुआ जिसमें 85 शिक्षक ऑनलाईन उपस्थित हुये। 03.30 बजे से 05.30 तक संस्कृत विषय का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें 29 शिक्षक ऑनलाईन उपस्थित हुये। प्रशिक्षण पश्चात् लिंक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की गयी। सभी शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया कि प्रत्येक छात्र/छात्राओं की जानकारी आपके पास होना अनिवार्य है, कितने छात्र टी.वी. से मोबाईल से जुडे है एवं कितने दोस्तों के साथ बैठकर देख रहे है। सिस्कों वेबेक्स में सहायक संचालक श्री तुलाराम आर्मो, सहायक परियोजना समन्वयक श्री देवेश सिंह बघेल द्वारा भी शिक्षकों को शत-प्रतिषत छात्र/छात्राओं को डिजीलैप से जोडने का आग्रह किया गया। मासिक प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को सामान्य शैक्षणिक और विषय विशिष्ट सामग्री पर प्रशिक्षित करना। हमारा घर हमारा विद्यालय के माध्यम से किये जा रहे शिक्षण की व्यवस्था की शिक्षकवार, विषयवार समीक्षा करना। शिक्षकों को इस कार्यक्रम में आ रही समस्याओं का चिन्हांकन एवं समाधान। अगले सप्ताह एवं माह में पढ़ाये जाने वाले अभ्याय पर विस्तृत चर्चा।
Created On :   13 Aug 2020 4:09 PM IST