- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 1 करोड़ के गांजा समेत चित्रकूट...
1 करोड़ के गांजा समेत चित्रकूट पुलिस ने अंतरर्राज्यीय तस्करों को पकड़ा
डिजिटल डेस्क, सतना। उड़ीसा के बरगढ़ जिले से मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तरप्रदेश जा रहे गांजा से लोड़ ट्रक को चित्रकूट पुलिस ने मानिकपुर में घेराबंदी कर पकडऩे के साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि एसटीएफ की सूचना पर मानिकपुर में जडेरा नाला के पास घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक ओडी 15 क्यू- 2728 और उसके आगे साथ चल रही कार क्रमांक यूपी 90 वाई- 4801 को रोककर तलाशी ली गई तो दोनों गाडिय़ों से लगभग 1 करोड़ का 10 क्विंटल 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हो गया। इसी के साथ ट्रक ड्राइवर युधिष्ठिर वॉक उर्फ दशरथ पुत्र हाडू निवासी सुजिया जिला बरगढ़-उड़ीसा समेत कार सवार अरूण शिवहरे उर्फ अंशू पुत्र शिवनरेश निवासी गोपाल नगर थाना अंतर्रा, जिला बांदा और शारदा दाहिया उर्फ गोलू पुत्र महतो दाहिया निवासी पोंडी थाना नागौद, को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोठी का आशीष था मध्यस्थ ---
पूछताछ में आरोपी अरूण ने खुलासा किया कि सतना जिले के कोठी निवासी आशीष सिंह के माध्यम से गांजा की खेप उड़ीसा से मंगाई गई थी, जिसकी सप्लाई अंतर्रा समेत आसपास के इलाके में की जानी थी। पूर्व में भी कई बार इसी तरह गांजा लाकर खपा चुका है, इससे हासिल रकम से घर- जमीन और गाड़ी खरीदी है। इस खुलासे के बाद यूपी पुलिस आशीष की तलाश में जुट गई, वहीं तीनों आरोपियों के खिलाफ 8/20/29/60(3) एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। तीनों के कब्जे से गांजा के साथ कार, 4 मोबाइल, 1 जीपीएस डिवाइस और सिम कार्ड व 1 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
जीपीएस से रूट पर थी नजर ---
ट्रक में जीपीएस डिवाइस लगाकर उड़ीसा से अंतर्रा तक के रूट की निगरानी की जा रही थी। तस्कर लगातार एक-दूसरे के सम्पर्क में बने हुए थे। कार में सवार अरूण और शारदा पॉयलटिंग करते हुए पुलिस की मूवमेंट पर भी नजर रखते थे, मगर इस बार एसटीएफ की सूचना पर यूपी पुलिस ने तस्करों को दबोच लिया। इस कार्रवाई में मानिकपुर थाना प्रभारी गिरेन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम शामिल रही। वहीं पोंडी के शारदा दाहिया की गिरफ्तारी से कुख्यात गांजा तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा के लिप्त होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Created On :   16 April 2022 5:32 PM IST