तीन साल पहले गोली लगने से घायल हुई चित्रा हथिनी को अब मिल पाया सही इलाज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
तीन साल पहले गोली लगने से घायल हुई चित्रा हथिनी को अब मिल पाया सही इलाज



डिजिटल डेस्क जबलपुर। लगभग तीन साल पहले संजय टाइगर रिजर्व में 4 हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा था। जिसे संजय टाइगर व बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रख लिया गया था। इसमें से एक हथिनी चित्रा को आसपास के गाँव वालों ने अपने बचाव के लिए उत्पात मचाने के दौरान गोली मार दी गई थी, जो उसके पैर पर जाकर लगी थी, तब से लेकर अब तक चित्रा हथिनी को सही इलाज नहीं मिल पा रहा था। उसके घाव से लगातार मवाद रिस रही थी। सूचना पर हथिनी चित्रा का वेटरनरी विवि के स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सफल ऑपरेशन किया गया।
बताया जा रहा है िक छत्तीसगढ़ की सीमाओं से सटे हुए जंगलों से जंगली हाथियों का झुंड अक्सर आया-जाया करता है। जहाँ मप्र वन विभाग इन्हें पुन: उनके रहवास की ओर भेज देता है, लेकिन ज्यादा उत्पात मचाने के कारण हाथियों के इस झुंड को रिजर्व रख लिया गया था। तीन घंटे तक चले इस ऑपरेशन में प्रभारी संचालक डॉ. शोभा जावरे, डॉ. अमोल रोकड़े और डॉ. बबीता दास सहित संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, वाई.पी. सिंह, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उपचार के बाद हथिनी चित्रा के आवश्यक औषधि के सेवन व रखरखाव के सुझाव चिकित्सकों ने दिए।
                                 

Created On :   7 Jun 2021 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story