चीतल के शिकारी वन विभाग के हत्थे चढ़े

chital hunters caught by forest department
चीतल के शिकारी वन विभाग के हत्थे चढ़े
जंगल में ही पका रहे थे मांस चीतल के शिकारी वन विभाग के हत्थे चढ़े

डिजिटल डेस्क शहडोल/सिरौंजा। वन परिक्षेत्र बुढ़ार अंतर्गत चीतल का शिकार करने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है, वन परिक्षेत्र सहायक पटना अंतर्गत खोह के जंगल मे आरोपी चीतल का शिकार कर उसे पकाकर खाने की तैयारी में थे तभी वन कर्मियों ने आरोपियों को पके हुए मांस सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को  न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें जेल भेज दिया गया है।  वन परिक्षेत्र बुढ़ार के खोह में आरोपियों ने चीतल का शिकार करके उसके मांस को पका रहे थे तभी दबिश देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, पकड़े गए आरोपियों के पास से वन विभाग ने चीतल का कटा हुआ सिर, पैर और मांस बरामद किया है, वही शिकार में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, सहित कई धारदार औजार जब्त किया है। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायलय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

Created On :   18 Sept 2021 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story