- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- 13 दिसंबर से बाल नाट्य महोत्सव
13 दिसंबर से बाल नाट्य महोत्सव
डिजिटल डेस्क, अकोला. महाराष्ट्र के सबसे बजे विश्वास कप बाल नाट्य महोत्सव का प्रारम्भ 13 दिसंबर को अकोला के डा.पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के डा.ठाकरे सभागृह में आयोजित किया जा रहा है। 13 से 15 दिसंबर के दौरान आयोजित इस नाट्य महोत्सव का उद्घाटन समारोह सुबह 9 बजे होगा और बालकों की नाट्य प्रस्तुति शाम 6 बजे तक की जाएगी। तीन दिवसीय इस महोत्सव की जानकारी आयोजन समिति के प्रमुख प्रा.मधू जाधव ने स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित पत्र परिषद में दी। इस परिषद में संयोजक व निमंत्रक प्रशांत गावंडे और प्रसार प्रमुख प्रदीप खाडे की प्रमुखता से उपस्थिति रही। स्थानीय जे.आर.डी टाटा स्कूल एण्ड एड्युलॉब की ओर से 2017 से इस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस बालनाट्य महोत्सव में पहले विजेता जवाहर नवोदय का छात्र रहा। द्वितीय विजेता आरडीजी का अर्णव नवरखेडे और तृतीय विजेता समर्थ पब्लिक स्कूल की छात्रा संस्कृति सानप विजेता रही। प्रतिवर्ष अंतिम वर्ष के विजेता के हाथों इस वर्ष के विजेता को पुरस्कृत किया जाता है। इस वर्ष 13 दिसंबर से शुरु हो रहे तीन दिवसीय बाल नाट्य महोत्सव में 31 शालाओं के छात्रों का सहभाग है। साथ ही समय पर आनेवाले छात्रों को भी इस स्पर्धा में सहभागी किया जाता है।
बालकों को अपनी कला के लिए एक मंच विश्वास कप की ओर से दिया जाता है। इस नाट्य महोत्सव के आयोजन से शिक्षकों का भी नाटक लेखन में रुझान बढ़ रहा है। इस स्पर्धा में मुकबधीर, दिव्यांग बालकों का भी सहभाग रहता है। इस स्पर्धा से विशेष रुप से उत्कृष्ठ शिक्षक लेखक को भी पुरस्कृत किया जाएगा। स्पर्धा में सहभागी स्पर्धकों के लिए 60 हजार रुपयों के पुरस्कार रखे गए है। अपने पाल्यों के हुनर को देखने और उनकी प्रस्तुति की सराहना करने के लिए विशेष रुप से अभिभावकों को इस नाट्य महोत्सव में सहभागी होने का आवाहन निमंत्रक प्रशांत गावंडे ने किया।
Created On :   11 Dec 2022 6:14 PM IST