एसआईपी अबेकस के बच्चों ने दिनांक 14 अगस्त को राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया

Children of SIP Abacus participated in National Tree Plantation Drive on 14th August
एसआईपी अबेकस के बच्चों ने दिनांक 14 अगस्त को राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया
वृक्षारोपण अभियान एसआईपी अबेकस के बच्चों ने दिनांक 14 अगस्त को राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल शहर के एसआईपी अबेकस गुलमोहर, कोलार और होशंगाबाद सेंटर के बच्चों ने दिनांक 14 अगस्त को राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान के तहत बड़े ही उत्साह के साथ वृक्षारोपण में भाग लिया l  इस कार्यक्रम में एसआईपी अबेकस के फ्रेंचाइजी शिक्षक और छात्रों ने जनता के बीच पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रैली भी निकाली l रैली में बच्चों ने तिरंगे झंडे पकड़े हुए थे हाथों में पोस्टर और नारे लगाते हुए सभी आते आते जाते नागरिकों को यही संदेश दे रहे थे कि वृक्षारोपण अति आवश्यक है। 

उन्होंने सहस्त्रबाहु सेतु बावड़िया कला के पास 100 से अधिक पौधे लगाए l बच्चों ने यह संदेश भी दिया कि वृक्षारोपण केवल कुछ ऐसा नहीं है जो किया जाना चाहिए बल्कि यह एक अत्यंत आवश्यकता है वायु प्रदूषण और ग्लोबल वॉर्मिंग से हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है पर्यावरण और पौधों के पर्याप्त ज्ञान के साथ छात्रों को सशक्त बनाने के लिए यह अभियान एक बड़ी सफलता थी। 

अनुपमा संजीव, पर्यावरणविद जी के सहयोग से यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

Created On :   17 Aug 2022 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story