- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने...
चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने दोस्ती सप्ताह के अंतिम दिवस प्रशासनिक अधिकारियों की कलाई पर बांधा दोस्ती बैंड

डिजिटल डेस्क, बड़वानी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चाइल्ड लाइन बड़वानी के पदाधिकारियों द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस से 1 सप्ताह तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का संचालन जिले के विभिन्न स्थानो पर किया गया। इस दौरान चाईल्ड लाइन बड़वानी टीम द्वारा ’ प्रथम दिवस’ बाल दिवस के उपलक्ष्य में चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ग्राम इकलेरा बसाहट बड़वानी में दीपावली के उपलक्ष में बच्चों को मिठाईयां तथा पटाखे बाटकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी गई साथ ही चाइल्ड लाइन 1098 नंबर की उपयोगिता से भी अवगत कराया गया। तत्पश्चात द्वितीय दिवस को ग्राम सजवानी में चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चों के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 नंबर की जानकारी देते हुए फ्रेंडशिप बेंड बांधकर चाईल्ड लाइन का दोस्त बनाया गया। इसी क्रमानुसार तृतीय दिवस पर टीम द्वारा बड़वानी शहर के विभिन्न ईट भट्टो पर जाकर लेबर वर्ग को चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम की जानकारी दी गई व उन्हें बैंड बांधकर दोस्त बनाया गया। इसी क्रम में चतुर्थ दिवस को चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बड़वानी शहर के ऑटो रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड तथा चौराहों व चौपालों पर चाईल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचम दिवस चाइल्ड लाइन टीम ने गरीब बच्चों के साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर उन्हें पढ़ाई का महत्व बताया गया। साथ ही बालिकाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गई। छटे एवं सातवे दिवस चाइल्ड लाइन टीम द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी विभागों में जाकर चाइल्ड लाइन से दोस्ती का बैंड बांधकर उन्हें चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह की जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन 1098 नंबर की जानकारी दी गई। इस दौरान टीम के सदस्यों ने जिला सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, नगरपालिका सीएमओ, श्रम विभाग के पदाधिकारियों को बैंड बांधकर सप्ताह भर की गतिविधियों से अवगत कराया गया। इन गतिविधियों में सुश्री ललिता गुर्जर, ब्रज सुलेखे, कोमल, गणेश वर्मा, काजल और रवीना पटेल, अभिषेक भामधरे का सक्रिय योगदान रहा।
Created On :   21 Nov 2020 4:02 PM IST