- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बच्चे के अपहरण का प्रयास, जांच में...
बच्चे के अपहरण का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के छोटा तालाब कुंडी मोहल्ला से मंगलवार रात बाइक सवार दो युवकों ने एक बालक के अपहरण का प्रयास किया। गनीमत है कि बच्चा अपना हाथ छुड़ाकर भाग निकला। परिजनों ने मामले की कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।
प्रार्थी भरत सूर्यवंशी ने बताया कि उसका ११ वर्षीय बेटा मंगलवार रात लगभग ९.१५ बजे घर के समीप स्थित दुकान से लौट रहा था। घर के समीप खड़े दो बाइक सवारों ने उसका मुंह बंद कर जबरन उसे उठाकर महालक्ष्मी मंगल भवन तक ले गए। यहां रुकने के बाद उनमें से एक किसी को फोन लगाकर बात कर रहा था, इसी दौरान मौका पाकर बेटे ने दूसरे युवक से अपना हाथ छुड़ाकर चिल्लाता हुआ घर की ओर भाग आया। आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले की शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से की है। इस मामले में टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत का कहना है कि शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे बंद-
प्रार्थी भरत सूर्यवंशी ने बताया कि शिकायत के तुरंत बाद पुलिस उन्हें पुलिस लाइन स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम ले गई। जांच करने पर पता चला कि उनके मोहल्ले में लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे बंद है। इस वजह से आरोपियों की जानकारी नहीं मिल पाई। भरत ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सरकारी कैमरे दुरुस्त कराने अधिकारियों से मांग की है।
Created On :   25 Aug 2022 6:54 PM IST