कुएं में डूबने से बालक एवं बालिका की मौत - आपस में हैं भाई बहन

Child and girl die due to drowning in a well - siblings are among themselves
कुएं में डूबने से बालक एवं बालिका की मौत - आपस में हैं भाई बहन
कुएं में डूबने से बालक एवं बालिका की मौत - आपस में हैं भाई बहन

डिजिटल डेस्क सीधी। मझौली थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पथरौला के ग्राम सहिजनहां में खांईनुमा अधूरे कुएं में डूबने से एक 9 वर्षीय बालक एवं 6 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। दोनों मृतक सगे भाई बहन बताये जा रहे हैं। घटना गत सोमवार को तकरीबन 3 सायं की बताई जा रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार मृत बालक श्रीसंत केवट उम्र 9 वर्ष एवं बालिका अनामिका केवट उम्र 6 वर्ष पिता शिवबहोर केवट उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सहिजनहां अपने पिता के घर से तकरीबन एक किलोमीटर दूर दादी के घर गेहूं का भूसा लेकर जा रहे थे। साथ ही इनका एक 11 वर्षीय चचेरा भाई भी था। कुएं के बाहर कपड़े मिलने से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के पैर सहित जूता, चप्पल में कीचड़ लग जाने के कारण बीच रास्ते में स्थित खांईनुमा अधूरे कुएं में जिसकी गहराई तकरीबन 15 फिट है तथा पूरा पानी से भरा हुआ है। उसी में पैर सहित जूता चप्पल धोने और नहाने लगे। इसी दरम्यान दोनों का पैर खिसका और दोनों गहरे पानी में चले गये। जहां दोनों की डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि साथ में एक 11 वर्षीय मृतकों का चचेरा भाई भी साथ में था। जो डूबते हुए भाई बहन को बचाने के लिहाज से पानी में उतर गया। किन्तु पानी अधिक होने के कारण तीसरा बालक भी डूबने लगा। लेकिन उसके हाथ में कांटेदार बैर का पतला सा छोटा पेड़ लग गया जिसे पकड़कर 11 वर्षीय बालक कृष्णा केवट पिता राजबहोर केवट तैरता रहा। बताया गया कि उसी समय गांव के लोग मिट्टी का तेल लेने उचित मूल्य की दुकान जा रहे थे। ग्रामीणों को देखकर कृष्णा केवट ने आवाज लगाई तब ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाला गया तब उसने बताया कि दोनों पानी में डूबे गये हैं। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। तब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस चौकी पथरौला में दी गई। सूचना उपरांत चौकी प्रभारी पथरौला योगेश मिश्रा द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को पानी से बाहर निकलवाया और मौका मुआयना करते हुए पंचनामा तैयार किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मझौली मर्चुरी भेज दिया गया।


 

Created On :   23 Jun 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story