मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलवायी

Chief Secretary administered the oath on National Unity Day
मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलवायी
मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलवायी

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 31 अक्टूबर। मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप ने शनिवार प्रातः 10ः30 बजे शासन सचिवालय परिसर में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के रूप में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलवायी। मुख्य सचिव ने शासन सचिवालय में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता के रूप में राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र को नमन् किया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ के दौरान शासन सचिवालय के परिसर में कार्मिक सचिव श्री हेमन्त गेरा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन, कार्मिक विभाग के मुख्य शासन सचिव श्री रविन्द्र गोस्वामी, राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री मेघराज पंवार, सूचना जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक (प्रशासन) श्री महेश शर्मा, शासन सचिवालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय एकता दिवस पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री महेश शर्मा ने जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों एवं कमचारियों को भी शपथ दिलवाई।

Created On :   31 Oct 2020 3:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story