मुख्यमंत्री ने माई की बगिया में सपत्निक माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना - नर्मदा जयंती पर हुए विविध आयोजन

Chief Minister worships mother Narmada in Mai Ki Bagia - various events organized on Narmada Jayanti
मुख्यमंत्री ने माई की बगिया में सपत्निक माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना - नर्मदा जयंती पर हुए विविध आयोजन
मुख्यमंत्री ने माई की बगिया में सपत्निक माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना - नर्मदा जयंती पर हुए विविध आयोजन

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जबलपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पवित्र नगरी अमरकंटक में माई की बगिया में सपत्निक माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माई की बगिया मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया तथा पुजारियों से माँ नर्मदा के उद्गम और मंदिर प्रांगण में लगे गुलवकाबली फूल के पौधों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बड़वानी जिले से आए नर्मदा परिक्रमा यात्रियों से चर्चा कर उनकी कुशल-क्षेम पूछी। नर्मदा यात्री मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिलकर अभिभूत हुए। मुख्यमंत्री ने सभी को नर्मदा महोत्सव की शुभकामनाएँ दी। नर्मदा जन्मोत्सव का शुभारंभ : उद्गम स्थल से निकली शोभायात्रा पवित्र नगरीय अमरकंटक में आज माँ नर्मदा के उदगम स्थल में तीन दिवसीय माँ नर्मदा जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर माँ नर्मदा मंदिर, उदगम स्थल एवं मंदिर परिसर को सजाया, सँवारा गया है। उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से नर्मदा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें माँ नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह शोभायात्रा में शामिल हुए।

Created On :   19 Feb 2021 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story