बैतूल: जिले में 433 ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स को 43 लाख 30 हज़ार रूपए की ऋण राशि स्वीकृत "मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना"

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बैतूल: जिले में 433 ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स को 43 लाख 30 हज़ार रूपए की ऋण राशि स्वीकृत "मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना"

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल गरीब कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम का भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुभारंभ किया गया। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इस कार्यक्रम का कलेक्टर श्री राकेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी एवं हितग्राहियों द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में 6 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 10-10 हज़ार रूपए राशि के चेक प्रदान किये गए। इनमें श्री पंकज संगारे केलापुर बैतूल को फोटोकॉपी कार्य, सुश्री पूनम मासोदकर बडोरा बैतूल को सिलाई कार्य, सुश्री सविता लोखंडे दनोरा बैतूल को पापड़, बड़ी, चिप्स व्यवसाय, सुश्री कामिना वाघमारे दनोरा बैतूल को सब्जी व्यवसाय, सुश्री पुष्पा आर्य केरपानी भैंसदेही को किराना दुकान एवं सुश्री अनिता पांडे केरपानी भैंसदेही को किराना दुकान के लिए ऋण राशि के चेक प्रदान किये गए। जिले में कुल 433 ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स को 43 लाख 30 हज़ार रूपए की ऋण राशि स्वीकृत की गई।

Created On :   24 Sept 2020 1:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story