मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 71.16 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए

मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 71.16 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए
मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 71.16 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए

डिजिटल डेस्क, शिमला। मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 71.16 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 71.16 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए। मुख्यमंत्री ने 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलेहड़ के नए भवन, गांेदपुर में 4.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 33 केवी उप-केन्द्र और बाथु-बठारी काॅरीडोर क्लस्टर क्षेत्र में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जलापूर्ति योजना के उद्घाटन किए। जय राम ठाकुर ने जल जीवन मिशन के तहत हरोली विधानसभा क्षेत्र में शेष बचे हुए गांवों के लिए 3.75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल आपूर्ति योजना, 30 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-503ए झलेड़ा-घालुवाल सड़क के उन्नयन और सुधार कार्य, 9.21 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी सलोह-भरोटी सड़क का स्तरोन्यन कार्य, पंडोगा में 8 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आईटीआई के नए भवन, 2.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पंजावर-बठारी से माता का मन्दिर लोअर बढेरा सड़क वाया राजेश हाउस नालका से कुम्हारन आबादी सम्पर्क मार्ग, 7.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पंजावर-बठारी से लालड़ी-नंगल कलां-जाटपुर सड़क के सुदृढ़ीकरण और औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल फेस-3 में 92 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अपशिष्ट जल निष्पादन के लिए नालियों के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी। इसके उपरान्त ऊना जिला के टाहलीवाल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व आज कोरोना महामारी के खतरनाक दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश का प्रभावशाली तरीके से मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए विश्व के सबसे विकसित देश भी भारत से मार्गदर्शन की आशा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता इस संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं, जो उनकी सत्ता के लालच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों में फंसे लगभग 2.50 लाख हिमाचलियों को प्रदेश वापिस लाया गया, परन्तु कांग्रेस नेता इसे भी मुद्दा बनाकर राजनीति कर रहे हैं और सरकार पर प्रदेश में कोरोना फैलाने का दोष लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी सराहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल राजनीति और ख्याली पुलाव बनाने में विश्वास रखती है लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार सपनों को साकार करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण भारत आज सशक्त और जीवन्त राष्ट्र बन कर उभरा हैै। उन्होंने कहा कि अधिनियम 370 को समाप्त करने से आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत का सपना साकार हुआ है। इसी प्रकार नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के परिणामस्वरूप ही अयोध्या में भगवान राम मन्दिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन संभव हुआ। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार इस वर्ष 27 दिसम्बर को अपने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इन तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश के अंतिम पायदान तक पहंुचे। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के फिजूल खर्चों के कारण वर्तमान प्रदेश सरकार को 47,500 करोड़ रुपये का कर्ज विरासत में मिला था, जो प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी बाधा थी। उन्होनंे कहा कि प्रदेश सरकार के जन मंच कार्यक्रम से राज्य के लोगों को घर-द्वार पर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 इस दिशा में एक और प्रयास है और इसके तहत लगभग एक लाख समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी झूठी शिकायत दर्ज न हो और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों को लगभग 2.78 लाख निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए और प्रदेश देश का पहला धुआंरहित राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 1.36 लाख परिवारों को केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत लाया गया है। 

Created On :   4 Nov 2020 3:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story