मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ‘‘पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान’’ रथ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ‘‘पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान’’ रथ

डिजिटल डेस्क, जयपुर। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ‘‘पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान’’ रथ। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ‘‘पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान’’ रथ को शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री गहलोत ने रथ पर नरेगा योजनान्तर्गत किये गये कार्यो व चित्रों का अवलोकन किया व पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान के क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण बिन्दुओं, योजनान्तर्गत राज्य सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों व महात्मा गांधी नरेगा योजना पर केन्दि्रत फोल्डर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने प्रदेश में योजनान्तर्गत किये जा रहे कार्यों की सराहना की व अधिकारियों को बधाई दी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पात्र ग्रामीण श्रमिक अपने काम का पूरा दाम प्राप्त कर सकें यह जागरूकता लाने के लिये ‘‘पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान’’ के तहत इस रथ को तैयार करवाया गया है। 16 दिसम्बर से शुरू हुआ यह अभियान 15 फरवरी 2021 तक चलेगा । इसके कार्य स्थल पर श्रमिकों की रूचि के अनुसार 5-5 के समूह में नियोजन कर टास्क पूरा करने, समूह माप प्रवृति को बढ़ावा देना, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्रभावी निरीक्षण कर पूरी मजदूरी हेतु प्ररित किया जाएगा, मेट प्रशिक्षण एवं 50 फीसदी महिला मेटों का प्राथमिकता से नियोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ0 बी0डी0 कल्ला, परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी, अतिरिक्त मुख्य सचिव,ग्रावि एवं पंरावि श्री रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव, गृह एवं सूचना एवं जन सम्पर्क श्री अभय कुमार, आयुक्त मनरेगा श्री पी0सी0 किशन, आयुक्त सूचना एवं जन सम्पर्क श्री महेन्द्र सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   19 Dec 2020 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story