मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला 10 अप्रैल को आयोजित होगा

Chief Minister Arogya Swasthya Mela will be organized on April 10.
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला 10 अप्रैल को आयोजित होगा
बलिया मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला 10 अप्रैल को आयोजित होगा

डिजिटल डेस्क, बलिया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार पांडे ने बताया कि शासन ने एक बार फिर से ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले’ के आयोजन का निर्णय लिया है। जनपद में दस अप्रैल से प्रत्येक रविवार को हर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा।  
मुख्य चिकित्साधिकारी  ने बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन में जनपद के समस्त नगरीय और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर रविवार स्वास्थ्य मेले के आयोजन के लिए तैयारी की जा रही है।  सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को शासन की मंशा के अनुरूप निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  पत्र में कहा गया है कि सभी नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को उनके समीप पहुंचाया जाए।  इसके लिए शासन से लोगों के स्वास्थ्य की मानीटरिंग, रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जागरूक करने के भी आदेश दिए गए हैं।  
सीएमओ ने कहा कि मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल और उससे बचाव के प्रत्येक नियमों का पालन कराया जाएगा।  उन्होने कहा कि उपचार का बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए रोगों को उनकी प्रारम्भिक अवस्था में ही चिन्हित किया जाना जरुरी है।   इसी उद्देश्य से समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। 
सीएमओ ने बताया कि मेले में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड, गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श, संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण परामर्श एवं सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं सुविधाएं दी जाएंगी।  मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। प्रवेश स्थान पर ही सभी की जांच की जायेगी, जिन जाँचों को पीएचसी स्तर पर करना संभव नहीं है,  उन्हें उच्चस्तरीय इकाइयों में रेफर किया जायेगा।


 

Created On :   8 April 2022 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story