- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- अनुराधा स्वयं सहायता समूह के...
अनुराधा स्वयं सहायता समूह के प्रयासों को मुख्यमंत्री ने सराहा समूह सदस्य ऊषा राठौर ने मुख्यमंत्री से किया सीधा संवाद
डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के तहत समूहों को बैंकों से आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे समूह सदस्य अपनी आजीविका गतिविधियों का आसानी से संचालन कर सकें। अनूपपुर जिले में भी स्व सहायता समूहों द्वारा क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम के तहत बैंकों से ऋण प्राप्त कर आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाये जा चुके हैं। जैतहरी विकासखंड के ग्राम सिवनी का अनुराधा स्व सहायता समूह एक ऐसा ही नाम है जिसके सदस्यों ने बैंक से ऋण लेकर अपनी आजीविका को संवहनीय बनाया है , साथ ही साथ बैंक ऋण को समय से वापस भी किया है। समूह की सदस्य एवं सचिव ऊषा राठौर ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान से 23 नवंबर को प्रदेश स्तरीय क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर एनआईसी वीसी के माध्यम से सीधा संवाद करते हुए बताया कि उनके समूह का गठन 2014 में हुआ था, जिसमे 13 सदस्य हैं। समूह को बैंक द्वारा क्रेडिट लिंकेज के तहत गत तीन वर्षों में छः लाख रुपये ऋण के रूप में प्राप्त हो चुके हैं। आजीविका मिशन के माध्यम से चक्रीय कोष के रूप में पंद्रह हजार रुपये तथा सामुदायिक निवेश निधि के रूप में अस्सी हजार रुपये समूह को प्राप्त हुए हैं। समूह के सभी सदस्य बैंक एवं समूह से ऋण लेकर एक से ज्यादा गतिविधियों के माध्यम से जीविकोपार्जन कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ ऊषा दीदी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनके स्वयं के और समूह सदस्यों के जीवन मे आये सामाजिक एवं आर्थिक बदलावों के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री द्वारा ऊषा दीदी और अनुराधा स्व सहायता समूह के आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदमों की प्रशंसा की गई तथा प्रदेश के समस्त समूहों की दीदियों को यह संदेश भी दिया गया कि सभी सदस्य एक से ज्यादा आजीविका गतिविधियों से जुड़ें ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में उनकी आजीविका में संवहनीयता बनी रहे। उक्त संवाद कार्यक्रम के समन्वय हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह व जिला इकाई के सदस्यों अंजू शुक्ला, अदिति राजपूत, दया दहिया, दीपक मोदनवाल, दशरथ झरिया के साथ साथ ब्लॉक इकाई के सदस्यों सीमा पटेल, गीतांजलि गुप्ता, संध्या मिश्रा व कोमल राठौर का विशेष योगदान रहा।
Created On :   25 Nov 2020 2:21 PM IST