मैहर में चीफ जस्टिस ने किया न्यायालय 

Chief Justice did the court in Maihar
मैहर में चीफ जस्टिस ने किया न्यायालय 
सतना मैहर में चीफ जस्टिस ने किया न्यायालय 

डिजिटल डेस्क, सतना।  मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक रवि मलिमठ ने मंगलवार को मैहर में नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय एवं मध्यस्थता केंद्र भवन का ई-लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में न्यायमूर्ति शील नागू एवं न्यायमूर्ति अंजुली पालो और प्रधान जिला जज राजेन्द्र प्रसाद शर्मा और विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अविनाश चंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे। लोकार्पण अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति ने उम्मीद जताई कि मध्यस्थता केंद्र की सुविधा उपलब्ध हो जाने से आमजन को शुुल्क मुक्त न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट पहुंचने से पहले ही प्रकरणों के समाधान में भी मदद मिलेगी। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने कहा कि नवीन न्यायालय भवन की सुविधा उपलब्ध हो जाने से प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी।  ई-लोकार्पण समारोह में मैहर के एडीजे नीरज शर्मा, प्रशांत शुक्ला, एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा, मैहर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश द्विवेदी, अधिवक्ता आरएन शुक्ला, बीएल सिंह, दिलीप त्रिपाठी, आरवाय तिवारी, अतुल द्विवेदी, राजेश श्रीवास्तव अन्य अधिवक्ता एवं न्यायधीश उपस्थित रहे।  
 

Created On :   20 April 2022 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story