छिंदवाड़ा: कोरोना से एक और मौत, 18 नए संक्रमित मिले

Chhindwara: one more death from corona, 18 new infected found
छिंदवाड़ा: कोरोना से एक और मौत, 18 नए संक्रमित मिले
छिंदवाड़ा: कोरोना से एक और मौत, 18 नए संक्रमित मिले


डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।  सोमवार को 18 नए संक्रमित मरीज जिले में मिले हैं और कोविड वार्ड में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण से यह पांचवीं मौत है। मृतक 42 वर्षीय युवक ब्राम्हणपिपला का निवासी था। वह जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 22 अगस्त से भर्ती था। बताया जा रहा है कि मृतक सौंसर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में पान की दुकान चलाता था। सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने देर शाम मौत की पुष्टि की है। मृतक की पत्नी, बच्चा और बड़ी मां भी कोरोना सस्पेक्ट हैं, हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट अब तक नही आई है। तीनों को जिला अस्पताल के कोरोना यूनिट के वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके अलावा जिले में सोमवार को ही 19 कोरोना नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। नए मरीजों में 7 छिंदवाड़ा के है जबकि 4 सौंसर व 4 चौरई के नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। नए मरीजों में दो पांढुर्ना 1 तामिया और एक बिछुआ का मरीज भी शामिल है। जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है सोमवार को इस मरीज को छुट्टी दे दी गई है।
मोबाइल व्यावसायी युवक जाता था नागपुर, हुआ संक्रमित
शहर से नागपुर आना जाना अब खतरे की घंटी साबित हो रहा है। श्याम टाकिज क्षेत्र में रहने वाला एक युवक मोबाइल व्यवसायी है। वह व्यापार के लिए अक्सर नागपुर आना जाना कर रहा था। तीन दिन पहले कुछ लक्षण दिखाई देने पर उसने कोरोना टेस्ट कराया है जो सोमवार को पॉजिटिव आया है। इस युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसके परिवार को कन्याशिक्षा परिषर स्थित सेंटर में कवारेंटाइन किया गया है। इसके अलावा गोलगंज में पूर्व में निकले कोरोना संक्रमितों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री से शेल्टर होम में रह रहे एक ही परिवार के दो लोग और बाहर से आया परासिया नाका निवासी एक युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। छिंदवाड़ा में संक्रमित पाए गए तीन मरीज दो मोहखेड़ और एक अमरवाड़ा से लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए थे वे भी संक्रमित मिले हैं।

Created On :   24 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story