- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- यूपीएससी में छाया को मिली लगातार...
यूपीएससी में छाया को मिली लगातार तीसरी बार सफलता
डिजिटल डेस्क, रीवा। यूपीएससी द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा २०२१ के परिणाम में रीवा के असिस्टेंट कमिश्नर छोटे सिंह की बेटी छाया ने २८८वीं रैंक हासिल की है। छाया ने लगातार तीसरी बार यूपीएससी में सफलता अर्जित की है। आईएएस का टारगेट रखने वाली छाया यूपीएससी २०१९ में सफलता अर्जित कर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में चयनित हुई थी। इसके बाद यूपीएससी २०२० को क्लीयर किया और दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर चयनित हुई। वर्ष २०२० में ही यूपीपीसीएस में भी सफलता अर्जित की और महिला बाल विकास अधिकारी का पद मिला। लेकिन अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए छाया लगातार मेहनत कर रही हैं। मूलत: मुरादाबाद निवासी छोटे सिंह की पुत्री छाया (२६ वर्ष) ने पटियाला से बीए-एलएलबी किया है। उसका आईएएस बनना सपना है।
मयंक का भी चयनित, डीएसपी के पद पर यूपी में हैं कार्यरत
त्योंथर अंचल के पुरवा तीर कोनिया गांव के मयंक मिश्र ने यूपीएससी में २२८वीं रैंक हासिल कर भारतीय प्रशासनिक व समकक्षीय सेवा में स्थान बनाया है। वर्तमान में मयंक उप्र पुलिस सेवा में उप अधीक्षक हैं। मयंक की स्कूली पढ़ाई गांव में ही हुई। वे शिक्षक शारदा प्रसाद मिश्र के पुत्र हैं।
Created On :   31 May 2022 5:55 PM IST