शिलान्यास समारोह: सोनिया का मोदी सरकार पर निशाना- लोकतंत्र खतरे में, वो देश का मुंह बंद रखना चाहते हैं
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में बनने वाले विधानसभा के नए भवन (New Vidhansabha Building) का आज (29 अगस्त) शिलान्यास किया गया। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस समारोह में शामिल हुए। नवा रायपुर के अटल नगर में विधानसभा के नए भवन का निर्माण 51 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। नए भवन को बनाने के लिए 270 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, लोकतंत्र खतरे में है। वो देश का मुंह बंद रखना चाहते हैं।
संदेश: नवीन विधानसभा भवन, छत्तीसगढ़ के भूमिपूजन कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सोनिया गांधी जी का संदेश pic.twitter.com/PTcFKXBqbg
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 29, 2020
नए विधानसभा भवन के शिलान्यास समारोह में सोनिया ने कहा, हमें याद रखना होगा कि, हमारा संविधान इन भवनों से नहीं भावनाओं से बचा रहेगा। इन भवनों से दूषित और गलत भावनाओं के प्रवेश को रोकना होगा तभी हमारा संविधान बचेगा। आजादी की लड़ाई के दौरान हमने जो प्रण किया था उसे पूरा करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकि है। पिछले कुछ समय से लोकतंत्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी हुई हैं। लोकतांत्रिक संस्थाएं ध्वस्त हो रही हैं। लोकशाही पर तानाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है।
हमारी सरकार सही दिशा में काम कर रही- सोनिया
सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 15 साल की लंबी अवधि के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है। पिछले वर्षों में छत्तीसगढ़ में जो हुआ वह उदाहरण है कि एक दिशाहीन और विचारहीन सरकार जनहित के बारे में कभी नहीं सोच सकती। मुझे खुशी है कि हमारी सरकार सही दिशा में काम कर रही है।
मोदी सरकार पर सोनिया ने साधा निशाना
सोनिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है, लोकतंत्र नष्ट हो रहा है। वे चाहते हैं कि भारत के लोग, हमारे आदिवासी, महिलाएं, युवा अपना मुंह बंद रखें। वे देश का मुह बंद रखना चाहते हैं। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और बाबा साहेब अंबेडकर सहित हमारे पूर्वजों में से किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि, हमारे देश को आजादी के 75 साल बाद ऐसी कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा जब हमारा लोकतंत्र और संविधान खतरे में है।
None of our ancestors, including Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru BR Ambedkar, would have imagined that our country will be facing such a tough situation after 75 years of independence when our democracy Constitution are under threat: Sonia Gandhi, Congress interim president https://t.co/gWZOPDY7ld
— ANI (@ANI) August 29, 2020
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश की विधानसभा का जिक्र करते हुए कहा, भोपाल में नई विधानसभा बनाने में 13 साल लग गए थे और हमें तीन साल में बनाने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी कोशिश यही है कि जल्द ही विधानसभा बने और वहां छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ 80 लाख जनता के हित में और प्रदेश के विकास के लिए हम काम करें।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक सहित कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजदू रहे।
..नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक जी, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी, संसदीय कार्य मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी, विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी जी सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, संसदीय सचिव, विधायक गण सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 29, 2020
उद्घाटन कार्यक्रम: PM बोले- बुंलेदखंड में गूंजेगा "जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान" का मंत्र
Created On :   29 Aug 2020 3:06 PM IST