छ.ग. की अनुज्ञा पर कटनी जा रहा चने से भरा ट्रक पकड़ाया

Chhattisgarh Grabbed a truck full of chickpeas being harvested on permission of
छ.ग. की अनुज्ञा पर कटनी जा रहा चने से भरा ट्रक पकड़ाया
छ.ग. की अनुज्ञा पर कटनी जा रहा चने से भरा ट्रक पकड़ाया

डिजिटल डेस्क बालाघाट । मंगलवार की रात्रि जिले के कंजई जांच नाके पर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में लालबर्रा नायब तहसीलदार ने रायपुर छ.ग. की अनुज्ञा पर अवैध रूप से चने को कटनी ले जाते हुए एक ट्रक को पकड़ा। जानकारी के अनुसार ट्रक में लगभग 15 लाख रूपये का लगभग 303 क्विंटल चना भरा था। जिसकी अनुज्ञा छत्तीसगढ़ के रायपुर की थी किन्तु उक्त अनुज्ञा पर चने को अवैध रूप से कटनी ले जाया जा रहा था। यह ट्रक वारासिवनी एफसीआई से चने भरने के बाद रायपुर की अनुज्ञा के साथ कटनी की ओर जाने निकला था। जिसकी शिकायत के बाद मामले में नायब तहसीलदार ने ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलसी 9671 को जब्त कर लालबर्रा थाना में पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा कर दिया है। जिसमें पंचनामा कार्यवाही और ट्रक चालक के बयान दर्ज कर मामले की जांच के लिए मंडी निरीक्षक को मामला सौंप दिया गया है।
वारासिवनी से जारी हुई थी अनुज्ञा
जानकारी अनुसार पकड़े गये ट्रक के अलावा तीन अन्य ट्रकों के माध्यम से चना भरकर रायपुर ले जाने के लिये कृषि उपज मंडी वारासिवनी से आवश्यक अनुज्ञा पत्र जारी करवाये गये थे। अनुज्ञा पत्र बनाये जाने के लिये आवश्यक घोषणा  पत्र कटनी निवासी मोन्टु महोबिया और वारासिवनी निवासी विजय कुल्हाडे द्वारा प्रस्तुत किये गये थे। जिसके आधार पर रायपुर जाने के लिये 4 अनुज्ञा पत्र जारी किये गये जिसके आधार पर रजेगांव स्थित अंतर्राज्यीय जांच चौकी से गुजरते हुये ट्रक रायपुर जाने थे। जिन 4 ट्रकों में से 1 ट्रक कंजई स्थित नाके में राजस्व अधिकारियों ने पकडा गया।
नही पाए गए आवश्यक दस्तावेज
ट्रक ड्राइवर के पास चना एवं सिवनी मार्ग की ओर जाने के लिये आवश्यक दस्तावेज नही पाये गये। अन्य 3 ट्रक रायपुर गये या उसमें लदा हुआ चना स्थानीय स्तर पर ही रफा दफा कर दिया गया यह जांच का विषय है। 
रायपुर डिलीवरी का मिला था आदेश 
मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा वारासिवनी के प्रभारी शाखा प्रबंधक श्री पटले ने अवगत कराया की वारासिवनी स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में नेफेड द्वारा 14631 बोरी, 7315 क्विंटल चना भण्डारित कराया गया था। जिसमें से विकास ट्रेडर्स रायपुर को 5480 क्विंटल चना डिलेवरी किये जाने का आदेश मिला था, जो की पीएमजीकेएवाय स्कीम के तहत डिलीवरी दिया जाना है। विकास ट्रेडर्स को अब तक 5 मई से 12 मई 2020 की अवधि में 9610 बोरी, 4897.16 क्विंटल चना जारी किया जा चुका है तथा 12 मई 2020 में स्थिति में 5021 बोरी 2418.34 क्विंटल चना दिया जाना शेष है। उल्लेखनीय हो कि नेफेड द्वारा 29 अप्रैल 2020 को विकास ट्रेडर्स रायपुर के नाम 5480 क्विंटल चना जिसकी कीमत 2 करोड 79 लाख 1600 रूपये बताई गई है तथा डिलीवरी आर्डर की वैधता अवधि 12 मई 2020 दर्शाई गई है।
 

Created On :   14 May 2020 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story