- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- छतरपुर - कांग्रेस नेता इंद्रप्रताप...
छतरपुर - कांग्रेस नेता इंद्रप्रताप सिंह हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन अन्य की तलाश में 22 सदस्यीय टीमें दे रहीं अभी भी दबिश
डिजिटल डेस्क छतरपुर । बड़ामलहरा के आयुष ढाबे के समीप 16 मार्च की रात की गई कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह परमार उर्फ छोटेराजा की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, हालांकि तीन आरोपी अभी-भी पुलिस पकड़ में नहीं आ सके हैं। इस हत्याकांड से पांच दिनों से छतरपुर-बड़ा मलहरा में दहशत का माहौल था और तनाव के कारण बाजार बंद थे। रविवार को बड़ामलहरा एसडीओपी राजाराम साहू, टीआई राजेश बंजारे एवं हत्याकांड की विवेचना के लिए गठित टीम में शामिल कोतवाली टीआई अरविंद दांगी ने बड़ामलहरा में संयुक्त पत्रकार वार्ता में आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी इमरत लोधी, रामकृपाल लोधी एवं हरिश्चन्द्र लोधी निवासी ग्राम पठिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में तीन आरोपी हाकिम सिंह, मोरपाल सिंह एवं हरदेव सिंह अब भी फरार बने हुए हैं।एसडीओपी राजाराम साहू ने कहा कि उक्त आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की एक 22 सदस्यीय टीम लगातार कई स्थानों पर छापेमार की गई। इसी दबिश के दौरान पुलिस ने नामजद 3 आरोपियों को पकडऩे में सफलता पायी है। शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों पर एसपी सचिन शर्मा ने पहले 10-10 हजार रुपए और बाद में आईजी अनिल शर्मा ने इसे बढ़ाकर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
Created On :   22 March 2021 3:41 PM IST