- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- अतरौलिया में प्रमुख बैंकों में चला...
अतरौलिया में प्रमुख बैंकों में चला चेकिंग अभियान, बैंको में भीड़ को किया गया नियंत्रित
डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया ।सर्वप्रथम नगर के यूनियन बैंक शाखा में चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां बैंक के अंदर सोमवार का दिन होने की वजह से काफी भीड़ रही, वही भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों को लाइन में खड़े होकर पैसे का लेनदेन करने की सलाह दी गई, साथ ही साथ बैंक में लगे अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे, बैंक रजिस्टर, गार्ड ड्यूटी, पुलिस ड्यूटी आदि की जानकारी ली गई। बैंक परिसर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर निगरानी रखने का पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया। बैंक के बाहर बिना नंबर प्लेट की खड़ी दोपहिया वाहनों की जानकारी इकट्ठा कर पुलिस को सूचना देने की बात कही गई। इस दौरान बैंकों के बाहर खड़ी वाहनों की तलाशी भी ली गई। इसी क्रम में बढ़या स्थित यूनियन बैंक, लोहारा यूनियन बैंक ,स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक में चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। छिनैती तथा लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। इस मौके पर उप निरीक्षक सुल्तान सिंह, गोपाल जी, का0उमेश सिंह समेत लोग मौजूद रहे।
Created On :   11 April 2022 6:47 PM IST