बीज महामंडल की ओर से किसान के साथ धोखाधड़ी

Cheating with the farmer on behalf of the seed corporation
बीज महामंडल की ओर से किसान के साथ धोखाधड़ी
वाशिम बीज महामंडल की ओर से किसान के साथ धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, वाशिम। तहसील के ग्राम तोरणाला निवासी किसान द्वारा बीज महामंडल की ओर से लिए गए ग्रीष्म मूंग फसल के बीज बोगस निकलने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । इस कारण बीज महामंडल की ओर से नुकसान भरपाई मिलने की मांग किसान परशराम गोटे ने तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय से की गई शिकायत में की है । तोरणाला निवासी किसान परशराम गोटे ने ग्रीष्म मुंग की बुआई के लिए बीज महामंडल से बीज लेकर इन बीजों की खेत मंे बुआई की । बुआइ के बाद बीज अच्छे अंकुरित भी हुए । लेकिन फसल के फुल धारण करने के बाद मूंग के वृक्ष पीले होकर वृक्षों पर फल्लियां भी पीली आई । इसके अलावा दो एकड़ की फसल को एक भी फल्ली नहीं लगी । इसी प्रकार जो कुछ फल्लियां लगी वे परिपक्व न होकर पीली पड़ चुकी है । लोडशेडिंग समयावधि में दिन-रात सिचाई कर मूंग की फसल को पानी दिया गया लेकिन फल्लियां ही न लगने से किसान काे भारी नुकसान हुआ है । इसे लेकर बीज महामंडल कार्यालय में शिकायत लेकर जाने पर किसान के साथ असभ्य व्यवहार कर शिकायत लेने से स्पष्ट इनकार किया गया । पहले ही किसान विविध संकटाें में उलझा हुआ है और आत्महत्या का सामना कर रहा है । ऐसे में उक्त बीज निकृष्ट होने से फसल पर फल्लियां ही नहीं लगी तो 3-4 एकड़ में फसल पीली पड़ गई । इस कारण सम्बंधित विभाग से नुकसान भरपाई देने की मांग किसान परशराम गोटे ने की है ।
(चित्र परिचय : वाशिम फोटो 08-05-22 (2) खेत में पीली पड़ चुकी मुंग की फसल ।)

Created On :   9 May 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story