- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ई-श्रम कार्ड बनाने की आड़ में ठगी,...
ई-श्रम कार्ड बनाने की आड़ में ठगी, गिरोह का पर्दाफाश कर 3 को पकड़ा
डिजिटल डेस्क सतना। ई-श्रम कार्ड बनाने की आड़ में आमजन को ठगी का शिकार बना रहे गिरोह का पर्दाफाश कर सिविल लाइन पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनके कब्जे से कार व लैपटॉप समेत 2 लाख का सामान जब्त किया गया है। टीआई अर्चना द्विवेदी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व 3 लोग रिटायर्ड बैंककर्मी रामसिया कुशवाहा निवासी विराट नगर के पास पहुंचे और ई- श्रम कार्ड बनाने की बात कहते हुए जरूरी जानकारी हासिल कर ली और थम्म डिवाइस पर अंगूठा लगवाकर रुपए निकाल लिए।
अब तक 6 पीडि़त आए सामने —-
बीते 28 जनवरी को जब बुजुर्ग कुछ रुपए निकालने बैंक गए तब उन्हें ठगी की बात पता चली, तो फौरन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर जांच शुरू करते हुए सोमवार की सुबह सिविल लाइन क्षेत्र से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के बीच ही सिविल लाइन क्षेत्र में ही रहने वाले विनोद कुशवाहा, रंजना कुशवाहा, मोहम्मद कासिम, दिनेश सोनकर और विमला सोनकर से भी इसी तरह ठगी की बात पता चली, तो उनके भी बयान दर्ज किए गए। अभी और फरियादी सामने आ सकते हैं, तो लैपटॉप से भी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
ये है वारदात का तरीका —-
आरोपियों ने पूछताछ में ई-श्रम कार्ड बनाने के दौरान ऐसे हितग्राहियों को ठगने का खुलासा किया, जिनके मोबाइल नम्बर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होते थे। सर्वर डाउन होने की बात कहकर थम्म डिवाइस पर पीडि़त के अंगूठे का निशान 2 बार लेते और खाते से नकदी गायब कर देते थे। गौरतलब है कि कोरोना काल में शासन ने श्रमिकों के खाते में सहायता राशि जमा कराई थी और सभी के ई-श्रम कार्ड बनाने का अभियान चलाया था, जिसमें कई लोगों को लाइसेंस जारी किए गए थे, मगर शातिर अपराधियों ने इसकी आड़ में भोलेभाले लोगों को ठगने का सिलसिला शुरू कर दिया। पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है।
ये हैं आरोपी —-
पीडि़तों के बयान और प्रमाणित साक्ष्य जुटाकर सोमवार की सुबह दबिश देते हुए आरोपी विकास रजक पुत्र जगत प्रसाद 26 वर्ष, निवासी पुरानी बाजार कर्वी चित्रकूट (यूपी), राजू रजक उर्फ आशू पुत्र पुरुषोत्तम रजक 22 वर्ष, निवासी भैंसाखाना थाना सिटी कोतवाली और सोनू तिवारी उर्फ पियूष पुत्र उदितनारायण तिवारी 24 वर्ष, निवासी रामास्थान हाल कृष्णनगर, थाना कोलगवां, को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 थम्म डिवाइस, 1 मोबाइल के साथ कार क्रमांक एमपी 17 बी- 4912 और 13 सौ रुपए नकदी बरामद की गई। आरोपियों को आईपीसी की धारा 420 और 120बी के अपराध में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के साथ एसआई सुभाषचंद्र वर्मा, आरक्षक शिवम शुक्ला, प्रशांत परौहा, रामानुज शर्मा, कमलाकर सिंह, अभिनव शर्मा, अंकेश मरमट और साइबर सेल इंचार्ज अजीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   1 Feb 2022 4:55 PM IST