शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लगाया लाखों का चूना

Cheating of lakhs on the pretext of getting profits in the stock market
शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लगाया लाखों का चूना
फ्राड शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लगाया लाखों का चूना

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. शेयर मार्केट में दोगुना लाभ दिलाने का झांसा देकर एक युवक को 6 लाख 75 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। यह घटना अवधुतवाड़ी थाना अंतर्गत वड़गांव के रेणुका नगर में गुरुवार 30 जून को उजागर हुई है। पीड़ित युवक की शिकायत पर से अवधुतवाड़ी पुलिस ने गुरुवार की दोपहर यूपी के एक युवक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम परवानीपुरा टीजी मार्ग, मोरानिपुर, झांसी उत्तर प्रदेश निवासी नरेंद्रसिंह यादव (35) बताया गया है। वड़गांव के रेणुका नगर निवासी स्वप्निल नानाजी वराडे (32) यह 2013-14 में पुणे के एक कंपनी में काम करते वक्त उनकी पहचान आरोपी नरेंद्रसिंह यादव के साथ हुई थी। उस वक्त नरेंद्रसिंह यह शेयर मार्केट में निवेश करता था, तभी उक्त आरोपी ने सहकर्मी स्वप्निल को शेयर मार्केट में निवेश करने पर 5 फीसदी ब्याज देने की बात कही। साथ ही कुछ दिन बाद निवेश किए हुए पैसे दोगुने होने का झांसा दिया। स्वप्निल यवतमाल घर आने के बाद पिता और भाई से बातचीत कर शेयर मार्केट में निवेश के लिए उक्त आरोपी के खाते में 9 लाख रुपये आरटीजीएस किए, जिसके बाद आरोपी ने बारी-बारी से शिकायतकर्ता के बैंक खाते में ब्याज के तौर पर 2 लाख 25 हजार रुपये जमा किए। जिससे स्वप्निल के दोस्त विजय फुटाने ने भी नरेंद्रसिंह के खाते में राशि डाली,  लेकिन उसके बाद नरेंद्रसिंह ने पैसे देना बंद कर दिया। स्वप्निल वराडे ने आरोपी को कई बार पैसे मांगने के बाद वह टालमटोल करने लगा। आरोपी पुणे में जहां रहता था वहां जाकर देखने पर नरेंद्रसिंह वहां भी नहीं मिल पाया। बीते तीन माह से उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिससे वड़गांव निवासी स्वप्नील वराडे ने 30 जून की सुबह अवधुतवाड़ी थाने में ठगी होने की शिकायत दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नरेंद्रसिंह यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Created On :   30 Jun 2022 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story