नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख की ठगी

Cheating of five and a half lakhs in the name of getting a job
नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख की ठगी
छिंदवाड़ा नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख की ठगी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। डब्ल्यूसीएल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो ठगों ने एक शख्स से साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी की है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ठगों में से एक के खिलाफ धोखाधड़ी का यह तीसरा मामला दर्ज किया गया है। इसके पूर्व परासिया और धरमटेकड़ी चौकी में ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
खान कॉलोनी निवासी प्रमोद सांकरे ने शिकायत में पुलिस को बताया कि पवन मर्सकोले और सतीश बादशाह ने डब्ल्यूसीएल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ५ लाख ५० हजार रुपए लिए थे। ठगों ने न तो नौकरी दिलाई और न ही रुपए वापस कर रहे है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने पवन और सतीश के खिलाफ धारा ४२०, ४०६, ३४ के तहत मामला दर्ज किया है।


 

Created On :   30 May 2022 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story