- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बाईक दिलाने के नाम पर ठगी, मामला...
बाईक दिलाने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क,शहडोल। बाईक दिलाने के नाम पर आदिवसी ग्रामीणों से ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो के खिलाफ 420 व अन्य धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है। उमरिया जिले के ग्राम बिजौरी निवासी सुधीर कुमार चौधरी व बकेली के कोदू लाल चौधरी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि दुर्गेश द्विवेदी ने राज सिह से संपर्क कराकर बाइक दिलाने की बात की।
राज सिह ने दोनों से 17-17 हजार रुपए देकर दो बाइक फाइनेंस करा दिया। बकाया रकम 84 हजार रुपए ले लिए लेकिन फाइनेंस कंपनी में जमा नहीं किया। कंपनी से नोटिस आने पर राज सिंह से पैसों की मांग करने पर वह खुद को मंत्री का करीबी बताकर धमकी देता रहा। शिकायत पर दुर्गेश द्विवेदी व राज सिह के खिलाफ धारा 420, 406,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Created On :   17 Oct 2022 2:32 PM IST