कोरोना का फर्जी टीका मामला में 15 दिन में दायर होगा आरोपपत्र

Charge sheet will be filed in 15 days in case of Coronas fake vaccine
कोरोना का फर्जी टीका मामला में 15 दिन में दायर होगा आरोपपत्र
कोरोना का फर्जी टीका मामला में 15 दिन में दायर होगा आरोपपत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि कोरोना का फर्जी टीका लगाने से जुड़े पहले मामले को लेकर 15 दिन के भीतर आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिया जाएगा। वहीं मुंबई महानगरपालिका ने कोर्ट को बताया कि अब तक दो हजार सात सौ 73 ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जिन्हें अवैध रुप से आयोजित कैंप के दौरान कोरोना टीके के नाम पर सलाइन वॉटर दिया गया है। मनपा की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने कहा कि अब तक हमने फर्जी टीके का शिकार हुए 1636 लोगों के स्वाथ्य की जांच  की है। ऐसे लोगों ने अपनी सेहत के बारे में कोई शिकायत नहीं की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच दर्शाती है कि टीके के लिए सलाइन वॉटर का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि फर्जी  टीके के पीड़ित लोगों के लिए मनपा अलग से टीके का अभियान चलाएगी।

इस विषय को लेकर पेशे से वकील सिद्धार्थ चंद्रशेखर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। शुक्रवार  को मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ  के सामने सुनवाई के लिए आई। इस दौरान कोर्ट को बताया गया कि कोरोना का फर्जी टीके को लेकर कांदिवली में आयोजित पहले शिविर की जांच अंतिम पड़ाव पर है। एक पखवाड़े में मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी। फिर आरोपपत्र दायर किया जाएगा। इस पर खंडपीठ ने कहा कि मामले की जांच को तेजी से पूरा किया जाए। खंडपीठ ने अब याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह बाद रखी है। 

 

Created On :   16 July 2021 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story