चारगांव सुंदरी बना जिले का सबसे सुंदर गांव

Chargaon Sundari became the most beautiful village of the district
चारगांव सुंदरी बना जिले का सबसे सुंदर गांव
भंडारा चारगांव सुंदरी बना जिले का सबसे सुंदर गांव

डिजिटल डेस्क, भंडारा। साकोली तहसील के तहत आनेवाले चारगांव सुंदरी गांव की ग्रामपंचायत जिले में स्मार्ट ग्राम प्रतियोगिता  में अव्वल आयी है। पंचायत समिति के तहत ग्रामपंचायत चारगांव सुंदरी जिले के स्वच्छ ग्राम, संपूर्ण टीकाकरण व अन्य जनजागरण पर इस समय जिले में अव्वल स्थान पर आनेवाली एकमेव ग्रामपंचायत बनी है। बुधवार, 16 फरवरी को भंडारा जिले के जिलाधिकारी संदिप कदम व मुख्यकार्यपालन अधिकारी मून के हाथो गांव के सरपंच मोहन लंजे व चमू को स्मार्ट ग्राम प्रथम पारितोषिक देकर सत्कार किया गया। 

जिस में स्वच्छता सफाई अभियान, संपूर्ण कोविड - 19 प्रतिबंधक टीकाकरण के लिए ग्रामपंचायत चारगांव सुंदरी जिले में अव्वल स्थान पर आकर एकमेव स्मार्ट ग्रामपंचायत बनी है। जिसमें सरपंच मोहन लंजे, उपसरपंच लता भिवगडे व सदस्य में मनोज जुगनाके, रूपेश मोटघरे, कविा वलथरे, मंगला सोनवाने, योगेश झोडे, यमुना झोडे व मले आदियों का प्रथम पुरस्कार के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

पंचायत समिति साकोली, जिला परिषद शाला, स्वास्थ्य सेवक, अंगणवाड़ी कार्यकर्तां समेत ग्रामवासियों के सहयोग से हासिल हुआ है। साकोली तहसील के तहत चारगांव सुंदरी जिले में प्रथम आने पर तहसील सह जिले के सभी स्तर से अभिनंदन हो रहा है।

Created On :   17 Feb 2022 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story