आपदा कक्ष में अव्यवस्था, आग लगने पर खोदते हैं कुआं

Chaos in the disaster room, dig wells in case of fire
आपदा कक्ष में अव्यवस्था, आग लगने पर खोदते हैं कुआं
कटनी आपदा कक्ष में अव्यवस्था, आग लगने पर खोदते हैं कुआं

डिजिटल डेस्क,कटनी। नगर निगम का आपदा कक्ष अव्यवस्थाओं के आलम से जूझ रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि आग लगने पर ही कुआं खोदने वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। दरअसल इस बार नगर निगम ने कोई अलग से आपदा कक्ष नहीं बनाया हुआ है। कक्ष क्रमांक 10 जिसमें कर्मचारी बैठते हैं। साथ ही यह अधीक्षक का कक्ष भी है। इसी को आपदा कक्ष में तब्दील कर दिया गया है। यहां पर आपदा से निपटने के लिए किसी तरह की तैयारी नहीं है। लापरवाही का आलम तो यह है कि जो कर्मचारी यहां पर बैठते हैं उन्हें तो यह भी नहीं पता कि इस कक्ष को आपदा कक्ष बनाया गया है। यहां के कर्मचारियों ने बताया कि तेज बारिश होने पर कुछ लोगों की ड्यूटी लगा दी जाती है। बारिश के दौरान वे कक्ष क्रमांक 10 में पूरे समय मौजूद रहते हैं।
 

Created On :   30 Aug 2022 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story