नाबालिग और उसके साथी को जबरन बोलेरो में बैठाने की कोशिश से कचहरी में अफरा-तफरी

Chaos in the court due to the attempt to forcibly make the minor and his partner sit in the Bolero
नाबालिग और उसके साथी को जबरन बोलेरो में बैठाने की कोशिश से कचहरी में अफरा-तफरी
सतना नाबालिग और उसके साथी को जबरन बोलेरो में बैठाने की कोशिश से कचहरी में अफरा-तफरी

डिजिटल डेस्क सतना। जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार शाम को तब अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब बोलेरो से आए आधा दर्जन लोग नाबालिग लड़की और युवक को घसीटकर गाड़ी में डालने की कोशिश करने लगे। इस दौरान लड़की शोर मचाकर बचाने और माता-पिता पर मारपीट का आरोप लगाते हुए घर जाने से बार-बार इंकार कर रही थी। यह देखकर कचहरी में मौजूद वकीलों ने विरोध कर पूछताछ की, तो बोलेरो से आए लोगों में से एक व्यक्ति ने बताया कि लड़की उसकी बेटी है जो 15 दिन पूर्व मझगवां क्षेत्र से लापता हो गई थी, उसके अपहरण की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है। 
दो माह में 2 बार घर से गायब हो चुकी है नाबालिग —-
इस सम्बंध में मझगवां टीआई शेषमणि पटेल ने बताया कि लगभग 14 वर्षीय नाबालिग बीते 4 नवम्बर 2021 को गायब हो गई थी, तब उसके पिता की रिपोर्ट पर धारा 363 की कायमी कर तलाश शुरू की गई और कुछ दिन बाद दस्तयाब कर कोर्ट में बयान के पश्चात घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन उक्त लड़की दिसम्बर के आखिरी हफ्ते में फिर घर से भाग निकली। तब जनवरी 2022 में थाने का पहला अपराध उसके अपहरण का ही कायम किया गया था। पुलिस के साथ परिजन भी अपने स्तर पर तलाश कर रहे थे, जिन्हें उक्त लड़की और उसका साथी कचहरी में मिल गए। परिजनों की सूचना पर दोनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। नाबालिग को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Created On :   12 Jan 2022 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story