नोट-सिक्कों का आकार बदलने से दृष्टिहीनों को हो रही परेशानी- आरबीआई विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट तलब

Changes in the size of note-coins are causing problems to the blind- RBI expert committee report summoned
नोट-सिक्कों का आकार बदलने से दृष्टिहीनों को हो रही परेशानी- आरबीआई विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट तलब
हाई कोर्ट नोट-सिक्कों का आकार बदलने से दृष्टिहीनों को हो रही परेशानी- आरबीआई विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट तलब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नोट-सिक्कों का आकार बदलने से दृष्टिहीनों को हो रही परेशानी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट तलब की है। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान बुधवार को आरबीआई ने बताया कि नए नोटों और सिक्कों के बदले आकार को लेकर हो रही परेशानी को सुलझाने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की गई है।

HC seeks to know reason behind frequent changing of features in currency  from RBI - Oneindia News

नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड (नैब) ने अधिवक्ता उदय वारुंजकर के माध्यम से हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस पर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश गंगापुरवाला व न्यायमूर्ति संदीप मार्ने की खंडपीठ ने सुनवाई की।  मामले में 3 मई को अगली सुनवाई होगी। 

आकार-प्रकार में बदलाव क्यों

पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने आरबीआई से जवाब मांगा था कि नोटों व सिक्कों के आकार-प्रकार में बदलाव क्यों करना पड़ा? नोट बदले गए, लेकिन कम से कम उसका आकार तो एक जैसा रखना चाहिए था। 

 

Created On :   26 April 2023 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story