अब सीईओ सप्ताह में दो दिन खुद सुनेंगे ग्रामीणों की शिकायतें , समस्या सुलझाने की करेंगे कोशिश

CEO will listen to the villagers complaints two days a week, try to solve the problem
अब सीईओ सप्ताह में दो दिन खुद सुनेंगे ग्रामीणों की शिकायतें , समस्या सुलझाने की करेंगे कोशिश
अब सीईओ सप्ताह में दो दिन खुद सुनेंगे ग्रामीणों की शिकायतें , समस्या सुलझाने की करेंगे कोशिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्या का भी अब शीघ्र हल निकलेगा क्योंकि उनकी समस्या सुनने खुद अधिकारी उपस्थित रहने वाले हैं। ग्रामीण क्षेत्र की जनता जिला परिषद में पदाधिकारियों के पास अपनी समस्या रखते थे। जिला परिषद बर्खास्त हो जाने से उनकी समस्या सुनने और उसे हल करने वाला कोई नहीं रहा। ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान करने जिला परिषद सीईओ संजय यादव ने पहल की है। उन्होंने सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए समय निश्चित किया है। 19 अगस्त से निश्चित किए गए सप्ताह के दो दिन अपने कक्ष में रहने का तय किया है। कक्ष के बाहर इसकी सूचना भी लगा दी गई है।

आरक्षण का पेंच

नागपुर जिला परिषद समेत राज्य की पांच जिला परिषदों का कार्यकाल समाप्त हुए सवा दो वर्ष हो चुके हैं। आरक्षण का पेंच फंस जाने पर मामला न्यायालय में लंबित रहने से चुनाव नहीं हो सके। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने पांचों जिला परिषद बर्खास्त कर प्रशासक नियुक्त कर दिए। इस बात को एक महीना हो रहा है। आरक्षण का मामला अभी सुलझ नहीं पाया है, इसलिए फिलहाल जिला परिषद चुनाव होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। 

इसलिए यह निर्णय

खरीफ की बुआई का मौसम चालू है। इस बीच किसानों के सामने अनेक समस्याएं हैं। बारिश के चलते सड़कों की दुर्दशा हो चुकी है। स्वास्थ्य की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। इसके बावजूद जिला परिषद में उनकी समस्या सुननेवाला कोई नहीं रहने की भावना ग्रामीणों में बनी हुई है। उनकी समस्या सुनने के लिए सीईओ ने सप्ताह के दो दिन तय किए है। सीईओ के साथ एडिशनल सीईओ, डिप्टी सीईओ तथा सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहेंगे। ग्रामीणों की समस्या, शिकायत सुनकर संबंधित विभाग प्रमुख संज्ञान लेंगे। सीईओ यादव ने कहा क प्राप्त शिकायतें, समस्याओं का यथाशीघ्र निपटारा करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।
 

Created On :   19 Aug 2019 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story