काम में सुस्ती पर नाराज हुए सीईओ

CEO angry over slowness in work
काम में सुस्ती पर नाराज हुए सीईओ
सिवनी काम में सुस्ती पर नाराज हुए सीईओ

डिजिटल डेस्क, सिवनी। पीएमएवाय योजना में कम प्रगति वाले सेक्टर में तैनात उपयंत्रियों पर जिला पंचायत सीईओ ने समीक्षा बैठक में नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीईओ पार्थ जैसवाल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में मनरेगा योजना एवं पीएमएवाय की समीक्षा बैठक बुलाई थी। बैठक में उन्होंने जनपद पंचायतवार समीक्षा की। मनरेगा योजना अंतर्गत पुष्कर धरोहर, सुदुर सड़क, सीएनजी ग्रेबल रोड, अमृत सरोवर के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।   प्रदेश शासन द्वारा जिले को 100 अमृत सरोवर बनाए जाने का लक्ष्य प्रदान किया गया है, प्रत्येक जनपद पंचायतों में आवश्कतानुसार अमृत सरोवर बनाए जाने के लिए कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं, वहीं स्वीकृत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को सीईओ श्री जैसवाल ने दिए। उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों में सीसी जारी करने एवं कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीएमएवाय योजना अंतर्गत कम प्रगति वाले सेक्टर में उपयंत्री जयदीप पंद्रे, अर्जुन उइके, जगदीश उइके, राहुल रोकड़े जनपद पंचायत घंसौर एवं जनपद पंचंायत लखनादौन के उपयंत्री वीरेन्द्र पटले पर कार्रवाई के निर्देश सीईओ ने दिए। बैठक में जिला स्तर के प्रभारी अधिकारी, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त सहायक यंत्री,उपयंत्री, ब्लाक समन्वयक पीएमएवाय उपस्थित रहे।

Created On :   23 April 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story