एडिटर्स गिल्ड ने कहा - पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करे केन्द्र सरकार, प्राथमिकता से लगे वैक्सीन

Central government should declare journalists as frontline workers - Editors Guild
एडिटर्स गिल्ड ने कहा - पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करे केन्द्र सरकार, प्राथमिकता से लगे वैक्सीन
एडिटर्स गिल्ड ने कहा - पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करे केन्द्र सरकार, प्राथमिकता से लगे वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संपादकों की शीर्ष संस्था एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि वह पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करे और दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह इन्हें भी प्राथमिकता से कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था करे। ईजीआई ने बयान जारी कर कहा कि पत्रकार महामारी, चुनाव और दूसरी घटनाओं को लगातार कवर करते हैं ताकि पाठकों तक समाचार व सूचनाएं बेरोकटोक पहुंचती रहे।

ईजीआई ने कहा है कि न्यूज मीडिया अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल है। ऐसे में यह जरूरी है कि पत्रकारों को सुरक्षा कवर मिले, विशेष रूप से तब कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है। टीकाकरण की सुरक्षा के बिना मीडिया के लोगों का अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना काफी मुश्किल होगा। लिहाजा ईजीआई ने सरकार से मांग की है कि वह सभी उम्र के पत्रकारों को तुरंत वैक्सीन लगाने की व्यवस्था करे।

केजरीवाल ने भी पत्रकारों के लिए उठाई मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स मानते हुए उनको भी प्राथमिकता पर टीकाकरण किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि पत्रकार सबसे ज्यादा खराब और विपरीत परिस्थितियों में रिपोर्टिंग कर रहे हैं, इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में रखा जाना चाहिए।

Created On :   15 April 2021 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story