कोरोना के कई देशों में तबाही मचाने बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
22 केंद्रों पर लग रहा बूस्टर डोज कोरोना के कई देशों में तबाही मचाने बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कोरोना के कई देशों में तबाही मचाने बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। इसके चलते एक बार फिर केन्द्र सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है, जिससें कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करना निश्चित किया गया है। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगावाने हेतु भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि जबलपुर जिले में अभी भी बहुत से लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। जिसके चलते जिले मंे एक बार फिर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जो कि सीमित समय के लिए है। जानकारी के अनुसार अभी तक कोवैक्सीन ही जिले में उपलब्ध थी,जिसके बाद राज्य शासन ने कोविशील्ड वैक्सीन भी उपलब्ध करा दी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि शहर में 22 टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन और कोविशील्ड की बूस्टर डोज निःशुल्क लगाई जा रही है।

Created On :   20 Jan 2023 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story