- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सीमेंट फैक्ट्री कर्मचारी, फौजी...
सीमेंट फैक्ट्री कर्मचारी, फौजी सहित 10 मिले पाजटिव
डिजिटल डेस्क सीधी। जिले में कोरोना पाजटिव मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। गुरूवार को मिले पाजटिव मरीजों में सीमेंट फैक्ट्री का कर्मचारी, जम्मू कश्मीर से आए फौजी सहित 10 की रिपोर्ट पाजटिव आई है। नये मरीजों के साथ जिले में अब 280 कोरोना पाजटिव हो गये हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा के अनुसार बुधवार की देर रात 2 पाजटिव मिले जबकि गुरूवार की सुबह 8 पाजटिव मिले हैं। नये पाजटिव मरीजों में सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले रीवा जिला निवासी कर्मचारी की रिपोर्ट पाजटिव आने के बाद रीवा प्रशासन को वहीं भर्ती करने कहा गया है। जम्मू कश्मीर से आए एक फौजी की रिपोर्ट पाजटिव मिली है जबकि बंजारी गांव के पिता-पुत्र संक्रमित मिले हैं। आसाम से आई शहर निवासी महिला की भी रिपोर्ट पाजटिव आई है। नये रिपोर्ट में तीन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बताये जा रहे हैं। इसमें से एक ब्लड बैंक का कर्मचारी तो दूसरा एनएचएम में कार्यरत डाटा इन्ट्री आपरेटर जो सेमरिया में पदस्थ हैं और एक अन्य स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी की रिपोर्ट पाजटिव आई है। सुखद खबर यह रही कि कोरोना पाजटिव मरीजों में से गुरूवार को 12 की छुट्टी कर दी गई है। इस संबंध में सीएमएचओ ने कहा कि अधिकांश कोरोना पाजटिव 10 दिन के बाद ही स्वस्थ्य होकर घर रवाना हो रहे हैं किन्तु समस्या उन्ही मरीजों से हो रही है जो संक्रमण के लक्षण को जानने के बाद भी कोरोना टेस्ट नहीं करा रहे अथवा भर्ती होने में देरी कर रहे हैं। लेट-लतीफी के कारण संक्रमण ज्यादा दिनों तक खिच रहा है। बेहतर होगा कि सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण यदि दिखें तो शीघ्र जांच करा लें ताकि उपचार की कार्यवाही शुरू हो जाये तो किसी तरह की समस्या न आने पाये। डॉ. मिश्रा ने बताया कि अभी तक मिले कोरोना पाजटिव मरीजों में केवल तीन ही गंभीर होने पर रीवा भेजे गये हैं जबकि अन्य सामान्य उपचार से ही स्वस्थ्य होकर घर रवाना हुए हैं।
Created On :   28 Aug 2020 3:31 PM IST