उमरी (पाली) में जतिराम बर्वे जयंती पर समारोह
डिजिटल डेस्क, पारशिवनी. महाराष्ट्र ढिवर समाज कल्याण संघ नागपुर के संस्थापक अध्यक्ष ईश्वर खंगार के मार्गदर्शन में पारशिवनी तहसील के उमरी (पाली) सहित विभिन्न गांवों में शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी तथा पूर्व सांसद जतिराम बर्वे की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। अतिथियों ने जतिराम बर्वे के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश और समाज कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। वे मछुआरों के प्रेरणास्रोत थे। मछुआरा समुदाय को सरकार से कोई रियायत नहीं मिलने के कारण, उन्होंने सरकारी रियायतें प्राप्त करने के लिए वर्ष 1969 में नागपुर में एक बड़ा सम्मेलन कर ढिवर, भोई, कहार और समुदायों के लिए मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक को बैठक में आमंत्रित किया था। अपने कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार को मछुआरों के लिए दुर्घटना बीमा योजना शुरू करने के लिए राजी किया। स्कूल के लिए अपना घर भी दे दिया था। उनके सामाजिक कार्याें से प्रेरणा लेकर समाज में आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उसी प्रकार तहसील के उमरी, तामसवाड़ी, मेहंदी, महादुला, सिंगोरी, पिपला, बखारी, गवाना, कालापठा, गुंदरी (पं.) आदि गांवों में भी बर्वे की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष धनराज कर्णुके, मुख्य अतिथि फागो उके, म.ढि.स. कल्याण संघ के संस्थापक अध्यक्ष ईश्वर खंगार, पारशिवनी तहसील अध्यक्ष बालकृष्ण खंडाते, सुरेश शिवरकर, राजकुमार कर्णुके, मनोज नगरे, प्रमोद बावने, गणेश, मोहनकर शाखाध्यक्ष देवेंद्र शिवरकर, प्रभाकर केलवदे, मेहंदी की सरपंच वर्षा खंडाटे, देवेंद्र शिवरकर, गजानन सहारे, विशाल सहारे, अरविंद मेश्राम, नाना खंडाते, सेवक मेश्राम, कृष्णा दुदैके, दीपक वाघधरे, लखन खंडाते आदि मौजूद थे। सफलतार्थ अरुण खंगार, गजानन राजुके, नरेश खंगार, खेमराज खंडाते, प्रदीप राजुके, प्रमोद खंडाते, आकाश मेश्राम, नीलेश खंगार, शरद खंडाते, गौरव खंगार, मनोज खंगार, राजकुमार खंगार, शिवदास खंगार आदि का सहकार्य रहा।
Created On :   23 April 2023 5:55 PM IST