एटीएम तोडऩे का प्रयास करते बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद, तलाश में जुटी पुलिस

CCTV imprisoned by miscreants trying to break ATM, police in search
एटीएम तोडऩे का प्रयास करते बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद, तलाश में जुटी पुलिस
एटीएम तोडऩे का प्रयास करते बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद, तलाश में जुटी पुलिस

 
डिजिटल डेस्क शहडोल।  शहर के मुख्य स्थान पर आधी रात एटीएम तोड़कर रकम पार करने का असफल प्रयास किया गया। ऐन टाइम पर पुलिस का गश्ती वाहन आ पहुंचा, जिस पर आरोपियों को खाली हाथ भागना पड़ा। यह वारदात कोतवाली अंतर्गत बुढ़ार रोड मॉडल रोड में मॉल के पास स्थित ऐक्सिस बैंक के एटीएम में शुक्रवार की रात हो हुई। आरोपियों की सारी कवायद वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसके बाद पुलिस तलाश में जुट गई है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात 1 बजकर 5 मिनट पर तीन लोग एटीएम के अंदर प्रवेश करते हैं। एक के हाथ में सब्बल, दूसरे के हाथ में गैंती तथा तीसरे ने कटर पकड़ा हुआ था। एक-एक कर अंदर आने के बाद कांच का दरवाजा बंद कर देते हैं। तीनों ने अपने चेहरे कपड़ों से ढका हुआ था। पहले सब्ब्ल से एटीएम का बाहरी हिस्सा तोड़कर खोला, इसके बाद गैंती से तोडऩे का प्रयास किया। तभी 2 बजकर 6 मिनट पर गश्ती पुलिस का सायरन सुनाई दिया। तीनों बदमाश 2 बजकर 8 मिनट में अपने औजार लेकर भागते दिखाई देते हैं। टीआई कोतवाली राजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस के पहुंच जाने के कारण बदमाश एटीएम से रकम नहीं ले जा पाए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Created On :   27 Feb 2021 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story