खरगौन: सीसीआई ने गुरूवार को खरीदा 8 हजार 677 क्विंटल कपास

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खरगौन: सीसीआई ने गुरूवार को खरीदा 8 हजार 677 क्विंटल कपास

डिजिटल डेस्क, खरगौन। खरगौन सीसीआई द्वारा गुरूवार को जिले की 6 कपास मंडियों में 8 हजार 677 क्विंटल कपास खरीदा। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सीसीआई द्वारा खरगोन कपास मंडी में 4 हजार क्विंटल कपास की खरीदी की। जबकि भीकनगांव में 1 हजार 800 क्विंटल, बड़वाह में 1 हजार क्विंटल, कसरावद में 395 क्विंटल, सनावद में 600 क्विंटल तथा करही कपास मंडी में 882 क्विंटल कपास सीसीआई द्वारा खरीदा गया। मंडी सचिव किरार ने बताया कि गुरूवार को खरगोन कपास मंडी में कुल 760 वाहन व 190 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 8 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। गुरूवार को कपास का अधिकतम भाव 5725 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4650 रहा। 200 पोटले मिर्च की हुई आवक मंडी सचिव किरार ने बताया कि गुरूवार को बलवाड़ी स्थित मिर्च मंडी में 200 पोटले मिर्च के आएं, जिनका अधिकतम भाव 15 हजार रूपए प्रति क्विंटल एवं न्यूनतम भाव 12 हजार रूपए प्रति क्विंटल रहा है। इसके अलावा खरगोन कृषि उपज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1826, न्यूनतम भाव 1580 व औसत भाव 1725 रहा। मक्का का अधिकतम भाव 1365, न्यूनतम भाव 1170 व औसत भाव 1260 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4242, न्यूनतम भाव 3480 व औसत भाव 3840 रहा।

Created On :   30 Oct 2020 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story